धोरीमनना । समिति धोरीमनना के ग्राम पंचायत खुमे की बेरी में एक्शन एड इंडिया द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से आमजन के लिए सरकारी योजनाओं के प्रचार , प्रसार के लिए एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , एक्शन एड इंडिया के काउंसलर भुवनेश राव ने बताया कि इस शिविर में पालनहार योजना, प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना, आगनबाड़ी पाठशाला पर चल रही योजना, सरकारी विद्यालयों में सरकार की ओर से चल रही योजनाओं, जन धन योजना, दिव्यांगजनो का सशक्तकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला हेल्प लाइन, आयुष्मान भारत बीमा आदि योजनाओं जानकारी दी गई।
Author: Bhuvnesh Rao
Paress
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप