Explore

Search

March 12, 2025 11:05 am

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन का राजकोट में विरोध प्रदर्शन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजकोट, 28 अगस्त  आज राजकोट मंडल में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन द्वारा एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (CEC) के निर्देशानुसार, माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण में क्रीमी-लेयर और उप-वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ किया गया।

एसोसिएशन के जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट और मंडल सचिव श्री बी आर सरगरा तथा मंडल अध्यक्ष श्री नमोनारायण मीना के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और एससी/एसटी वर्ग के रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।

विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने अपनी असहमति और आक्रोश व्यक्त करते हुए, शांति पूर्ण तरीके से अपने विचार प्रकट किए।

इस प्रदर्शन के जरिए एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है और एससी/एसटी वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर