Priyanka Chopra Karva Chauth 2025: आम हो या फिर खास सुहागन महिला करवाचौथ की तैयारियों में बिजी है. ऐसे में बॉलीवुड की देसी क्वीन प्रियंका चोपड़ा ने पिया के नाम की मेहंदी लगवा ली है और कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया. इस प्रिपरेशन की फोटोज में प्रियंका की क्यूटीपॉय बेटी मालती मैरी भी नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा ने लगवाई मेहंदी
करवाचौथ सेलिब्रेशन की तैयारियों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मेहंदी की फोटो शेयर की. फोटोज में ना केवल प्रियंका का हाथ नजर आया बल्कि उनकी लाडली बेटी का हाथ भी नजर आया जिसमें उन्होंने मेहंदी लगवाई.इस प्यारी सी फोटो में एक हाथ प्रियंका चोपड़ा है जिस पर एक्ट्रेस ने मेहंदी लगाई और दूसरा हाथ मालती का है. एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर कर कोई कैप्शन तो नहीं लिखा. लेकिन, इतना जरूर है कि देसी गर्ल जहां भी रहती हैं वहां पर हर त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं.