Explore

Search

February 3, 2025 9:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली में वोटिंग से पहले कहा- 10% की गड़बड़ी…….’अरविंद केजरीवाल को EVM पर हो गया शक!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग से दो दिन पहले मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 10 पर्सेंट वोटों की हेरफेर हो सकती है। उन्होंने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाने की बात कही है। आप प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है जिस पर हर बूथ से डेटा अपलोड किया जाएगा और धांधली रोकने की कोशिश की जाएगी।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो के जरिए ईवीएम को लेकर अपनी आशंका और इससे निपटने को लेकर की गई तैयारियों की बात की। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें सूत्रों ने बताया कि 10 पर्सेंट वोटों की गड़बड़ी हो सकती है। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं जहां भी जा रहा हूं लोग मुझे एक ही बात कह रहे हैं कि वोट तो आपको देते हैं पता नहीं जाता कहां है, केजरीवाल जी मशीनों को संभाल लेना। मशीनें बड़ी गड़बड़ हैं। इन लोगों ने मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। मुझे सूत्रों से पता चला है कि मशीनों से ये 10 पर्सेंट वोट की गड़बड़ कर सकते हैं।’

जानें देश में कहां कितने मामले……..’भारत में फैल रहा चीन का खतरनाक HMPV, नागपुर में मिले 2 नए केस…….

अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा कि झाड़ू को इतना वोट डाला जाए कि 10 पर्सेंट की गड़बड़ी के बावजूद वे जीत जाएं। उन्होंने कहा, ‘आप इतना जमकर वोट डाला, हर एक झाड़ू का वोटर वोट डालने निकलना चाहिए। हमारी 15 पर्सेंट की लीड हो गई तो 5 पर्सेंट से जीत जाएंगे। 10 पर्सेंट से ऊपर की लीड दे देना हर जगह। इतना जमके वोट डालना कि इनकी मशीनों के ऊपर हम जीत जाएं। यही एक तरीका है मशीनों से पार पाने का।’ केजरीवाल ने कहा है कि एहतियात के तौर पर आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट भी बनाई है जिस पर वोटिंग के दिन हर पोलिंग बूथ से 6 तरह का डेटा अपलोड किया जाएगा। किस बूथ पर कितना वोट डाला गया और अंत में ईवीएम की बैट्री कितनी थी, यह भी नोट करके अपलोड किया जाएगा।

आप प्रमुख पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कई बार सवाल उठा चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने इवीएम को लेकर भी आशंका जाहिर की है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी अब तक ऐसा करने से बचती रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर