आईपीएल 2026 की तैयारियों में जुटी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज की एंट्री करवाई है. ये दिग्गज आने वाले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेगा. यानी ये भारतीय दिग्गज जेम्स फ्रैंकलिन को रिप्लेस करेगा जो पिछले सीजन में SRH की टीम का हिस्सा थें. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है.
एक्सपर्ट ने बताए टिप्स: मानसून में स्किन टाइप के मुताबिक, ऐसे करें केयर…….
काव्या मारन की टीम का बड़ा ऐलान
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2026 सीजन के लिए वरुण एरोन को अपना नया गेंदबाजी कोच बनाने का ऐलान किया है. वरुण एरोन भारत के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में क्रिकेट के संन्यास का ऐलान किया था. अब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. SRH ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे कोचिंग स्टाफ में एक आक्रामक बॉलर का स्वागत है. वरुण आरोन SRH के नए बॉलिंग कोच होंगे.‘
