Explore

Search

January 3, 2025 1:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का वर्चुअल लोकार्पण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
गोविंदगढ़ । सोमवार को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के 7 करोड़ की लागत से होने जा रहे पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन चयनित है और यहां इसी योजना के तहत रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य जारी है जिसके अंतर्गत 7 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है जिससे गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण जोर शोर से चल रहा है।

Govt approved Plots in Jaipur @7000/- per sq yard call 9314188188

इसी उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमे प्रधानमंत्री  ने वर्चुअल तरीके से रिमोट का बटन दबाकर गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। इस दौरान बृज कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई,वही निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल के बच्चो को सम्मानित भी किया गया, और इसी बीच प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता को भी सम्बोधित किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक जुबेर खान व भाजपा नेता जय आहूजा रहे, वही इस मौके पर चेयरमैन अजय मेठी, जिला महामंत्री रामवतार चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि शर्मा, जिला पार्षद जगदीश सोनी, रामहेत जाटव आदि स्थानीय नेता एवम् मुख्य आयोजक नोडल अधिकारी के.जी. गोस्वामी, स्टेशन प्रबंधक हंसराज वर्मा, डिसिआई एम एल मीना, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश गोस्वामी एवम् मंच संचालक कुलदीप दीक्षित आदि उपस्थित रहे, तथा पूर्व जेडआरयूसीसी नवल किशोर सैनी एवम् रेल विकास मंच के अध्यक्ष गोपाला सोनी,रविकांत शर्मा,फूल मीणा आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर