Explore

Search

March 11, 2025 6:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सामने आई ये वजह…….’शरद पवार अचानक पीएम मोदी से क्यों मिले…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात संसद भवन के पीएम कार्यालय में हुई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन होने वाला है। इस साहित्य सम्मेलन का निमंत्रण पत्र देने के लिए शरद पवार पीएम मोदी से मिले। शरद पवार इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष हैं।

अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसकों पर भी छाई अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की दीवानगी

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी यह मुलाकात किसानों के मुद्दे पर हुई है।

महाराष्ट्र चुनाव में देखी गई थीं तल्खियां

बता दें कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बयान में तल्खियां देखी गई थीं। विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

मुलाकात के बाद अटकलें तेज

शरद पवार विपक्षी खेमे और खासतौर से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के एक बड़े नेता माने जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। शरद पवार की पार्टी ने वन नेशन वन इलेक्शन का भी विरोध किया है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर