Explore

Search

December 23, 2024 2:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

Post Office Insurance Scheme: 50 लाख तक के सम एश्‍योर्ड और टैक्‍स बेनिफिट के साथ मिलेंगे ये फायदे……..’Post Office का शानदार लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान लेना चाहते हैं तो इसका ऑप्‍शन आपको पोस्‍ट ऑफिस में भी मिल सकता है. पोस्‍ट ऑफिस में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance-PLI) यानी डाक जीवन बीमा के नाम से एक स्‍कीम चलाई जाती है. ये स्‍कीम ब्रिटिश काल में  1 फरवरी 1884 को शुरू की गई थी, लेकिन बावजूद इसके ये लोगों के बीच बहुत पॉपुलर नहीं Postal Life Insurance के तहत 6 योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से एक है होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा (Whole Life Assurance-Suraksha). ये स्‍कीम 50 लाख रुपए तक का सम एश्‍योर्ड देती है. साथ ही कई अन्‍य बेनिफिट्स भी इसमें शामिल हैं. यहां जानिए इस स्‍कीम के बारे में.

सलमान फायरिंग केस में बड़ा पर्दाफाश……’कौन है यह मामा, जिसकी बात कर रहे थे शूटर और अनमोल बिश्नोई…..

कौन खरीद सकता है?

होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा पॉलिसी को कोई भी 19 साल से 55 साल तक का व्‍यक्ति खरीद सकता है. इस स्‍कीम के तहत पॉलिसी होल्‍डर को बोनस के साथ न्‍यूनतम सम एश्‍योर्ड 20,000 रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए तक मिलता है. अगर इस बीच पॉलिसी होल्‍डर की मौत हो जाए तो ये अमाउंट उसके उत्‍तराधिकारी या नॉमिनी को मिलता है.

4 साल बाद ले सकते है लोन

लगातार 4 साल तक पॉलिसी को चलाने के बाद पॉलिसी होल्‍डर को इस पर लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है. अगर आप पॉलिसी को लंबे समय तक चला पाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इसे 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसे 5 साल से पहले सरेंडर करते हैं तो आपको इस पर बोनस का लाभ नहीं मिलेगा. 5 साल बाद सरेंडर करने पर बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है.

ये फायदे भी जानें

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में भरे गए प्रीमियम को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट हासिल कर सकते हैं. इस प्‍लान में प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्‍प दिया जाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्‍प को चुन सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इस 59 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी को एंडोमेंट एश्योरेंस पॉलिसी (Endowment Assurance Policy) में भी कन्‍वर्ट करवा सकते हैं, बशर्ते कन्वर्जन की तारीख प्रीमियम पेमेंट की समाप्ति की तारीख या मैच्योरिटी की तारीख (Date of Maturity) के एक साल के अंदर नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आप पॉलिसी को देश के किसी भी हिस्‍से में ट्रांसफर करवा सकते हैं.

किसके लिए है ये स्‍कीम

पहले इस पॉलिसी का लाभ केवल सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे, लेकिन साल 2017 के बाद पीएलआई के अंतर्गत चलाई जाने वाली सभी इंश्‍योरेंस पॉलिसी का लाभ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील,  मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट,  बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए भी उपलब्‍ध करवा दिया गया है. अगर आप इस स्‍कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/pli.aspx लिंक पर क्लिक करें या फिर टोल फ्री नंबर 1800 180 5232/155232 पर जानकारी ले सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर