बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद अपनी अमीरी का सबूत देती नजर आईं।

- तान्या मित्तल ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए
- लोगों में चांदी के सिक्के बांटते दिखीं बिग बॉस कंटेस्टेंट
- वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स बोले-अमीर है सच में
बिग बॉस सीजन 19 को अगर किसी के नाम से याद किया जाएगा, तो वह हैं तान्या मित्तल। उन्होंने पूरे सीजन अपनी अमीरी की कहानियां सुना-सुनाकर फैंस को इरिटेट भी किया, लेकिन एंटरटेनमेंट भी पूरा दिया। एक तरफ घर में तान्या मित्तल, वहीं दूसरी तरफ बाहर उनके घर से लेकर फैक्ट्री तक हर चीज की जांच पड़ताल में लोग लगे हुए थे।
अब सलमान खान का शो खत्म होने के बाद तान्या मित्तल ने आखिरकार अपनी अमीरी का सबूत दे ही दिया। उनका एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 1 या 2 नहीं, बल्कि कई लोगों में चांदी के सिक्के बांटती हुई दिखाई दे रही हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं तान्या मित्तल
बिग बॉस 19 के खत्म होने और एकता कपूर का शो मिलने के बाद तान्या मित्तल भगवान का शुक्रिया अदा करने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें देखने के लिए मंदिर के बाहर ही स्कूल के बच्चों और उनके चाहने वालों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
इस बीच ही तान्या मित्तल उन्हें फॉलो कर रही पैपराजी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें चांदी का सिक्का देती नजर आईं। उन्होंने सिर्फ पैपराजी को ही नहीं, उनसे मिलने आए एक फैन को भी चांदी का सिक्का देकर बिना कहे ही अपनी अमीरी का सबूत दे दिया। तान्या मित्तल का ये जेस्चर कुछ लोगों को पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स उनके इस जेस्चर को ड्रामा बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
तान्या मित्तल के चांदी के सिक्के बांटने वाले वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया अब दो हिस्सों में बंट चुका है। एक यूजर ने लिखा, “भाई ये तो सच में अमीर निकली, चांदी के सिक्के बांट रही है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “तान्या मित्तल ने बिग बॉस में इतनी फेकनेस फैला दी कि अब उसे कवरअप करने के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा ना”।






