इंदौर: पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मगिलिगन से प्रेरित होकर जबलपुर निवासी और ICMR-NIRTH में मेडिकल सोशल वर्कर के रूप में कार्यरत पूजा अहिरवार ने अपने 31वें जन्मदिन को एक हरित पर्व के रूप में मनाते हुए सनावादिया स्थित दूतनी पहाड़ी पर 103 पेड़ों का पौधारोपण किया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी पूजा अहिरवार ने डॉ. जनक पलटा मगिलिगन की उपस्थिति में जन्मदिवस को प्रकृति को समर्पित करते हुए पौधारोपण कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उनका स्पष्ट संदेश है –
“प्लास्टिक की सजावट और गुब्बारों की जगह हरियाली को जन्मदिन का हिस्सा बनाएं।”
कार्यक्रम में प्रद्युम्न गुर्जर, शैलेन्द्र यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर), प्रियांशी मंडलोई (सोशल वर्क स्टूडेंट), तुहिना झा (इंटर्न), विनोद यादव (इंटर्न), सतेंद्र यादव और सागर जाटवा जैसे पर्यावरणप्रेमी युवाओं ने पूजा के साथ मिलकर गड्ढे खुद खोदे और वृक्षारोपण किया।
सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण-संरक्षण का संकल्प लिया और यह भी साझा किया कि वे भी अपने जन्मदिवस इसी प्रकार प्रकृति को समर्पित कर मनाएंगे।
डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने पूजा अहिरवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा:
“यह कार्य सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि एक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का बीज है।”
