Explore

Search

October 15, 2025 11:11 pm

पुलिस ने शुरू की जांच…….’पहलगाम हमले के बाद हिमाचल में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का गुब्बारा, मचा हड़कंप……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मु कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं. इसी बीच शनिवार को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक मॉडल गुब्बारा मिला.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर की सीमा पर स्थित बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव में मिला. गांव में मॉडल गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय पंचायत के प्रधान ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद बड़कर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

HICC भारत शिखर सम्मेलन में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी……’कांग्रेस में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे……

पुलिस ने शुरू की जांच
इसके बाद पुलिस ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के मॉडल गुब्बारे को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये मॉडल गुब्बारा कहां से आया. इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है. गुब्बारे में पाकिस्तान का लोगो और अन्य चिन्ह साफ-साफ नजर आ रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
हमीरपुर के एसपी ने क्या बताया

इस मामले में हमीरपुर जिले के एसपी भगत सिंह ने बताया कि बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक मॉडल गुब्बारा मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गुब्बारे को कब्जे में लिया. गुब्बारे में उपयोग की गई सामग्री की भी जांच की जा रही है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि ये कहां से आया और इसके पीछे का मकसद क्या है.

बम से उड़ाने की भी मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हमीरपुर के उपायुक्त ऑफिस को बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी. फिर इसके अगले ही दिन शनिवार को गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर