auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 9, 2025 6:00 am

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 19 फरवरी। राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सोमवार, 24 फरवरी
को पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में
महानिदेशक पुलिस श्री उत्कल रंजन साहू 64 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों
को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक, अति उत्कृष्ट सेवा
पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क का वितरण कर सम्मानित करेंगे।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर ने
बताया कि इस अवसर पर सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य अतिथि डीजीपी श्री साहू द्वारा सुबह 8 बजे अकादमी के परेड ग्राउण्ड में
सेरेमोनियल परेड की सलामी ली जावेगी।
सेरेमोनियल परेड में चतुर्थ बटालियन व पांचवीं बटालियन आरएसी
जयपुर, आयुक्तालय जयपुर की महिला पुलिसकर्मी, आयुक्तालय जयपुर के
पुरुष पुलिसकर्मी व यातायात कर्मी, हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर,
ईआरटी पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर एवं राजस्थान पुलिस अकादमी से
एक-एक कुल 8 प्लाटून सम्मिलित होंगीं।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan

सेरेमोनियल परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी का सेन्ट्रल बैण्ड
उपस्थित रहेगा। इस परेड का नेतृत्व भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित 76वें बैच के
आईपीएस अधिकारी जतिन जैन (प्रो.) द्वारा किया जायेगा। परेड के बाद
चयनित 64 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को महानिदेशक पुलिस श्री साहू
पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए 8 को केंद्रीय गृहमंत्री पदक
अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से एसपी श्रीगंगानगर गौरव
यादव, डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार, एसओजी जयपुर में डीएसपी गुमाना
राम, इंस्पेक्टर अमित सिहाग ( मरणोपरांत परिजनों को), पुलिस निरीक्षक,
एसओजी जयपुर सज्जन कंवर व पूनम चौधरी, सहायक उप निरीक्षक भीलवाडा
मदन लाल मीणा एवं अजमेर जिले के हैड कांस्टेबल पुसा राम को सम्मानित
किया जाएगा।
12 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा अति उत्कृष्ट सेवा पदक
अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में महानिदेशक एसीबी डॉ
रविप्रकाश मेहरडा, महानिदेशक पुलिस एससीआरबी, साईबर क्राईम एवं तकनीकी
सेवायें हेमन्त प्रियदर्शी, सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस जंगा श्रीनिवास राव,
महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रवि दत्त गौड, पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र
सिंह, महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स जय नारायण, महानिरीक्षक पुलिस
सीआईडी अपराध सत्येन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह
गोदारा, उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर ओम प्रकाश-II, उप
महानिरीक्षक पुलिस एसीबी उदयपुर राजेन्द्र प्रसाद गोयल सेवानिवृत्त डीआईजी
समीर कुमार सिंह व जगदीश चंद्र शर्मा शामिल है।
7 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होंगे उत्कृष्ट सेवा पदक

उत्कृष्ट सेवा पदक से एडीजी टेलीकम्युनिकेशन एन्ड टेक्निकल एवं ट्रैफिक
अनिल पालीवाल, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के., एडीजी पुलिस
हाउसिंग बिनीता ठाकुर, एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल, एडीजी विजिलेंस संजीब
कुमार नार्जारी, एडीजी लॉ एन ऑर्डर विशाल बंसल एवं एडीजी एटीएस एवं
एसओजी विजय कुमार सिंह सम्मानित होंगे।
डीजीपी डिस्क से होंगे 37 आईपीएस अधिकारी
डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वालों में डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा,
डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, डीजी जेल गोविन्द गुप्ता, रिटायर्ड डीजीपी
ए.पौन्नूचामी व भूपेन्द्र कुमार दक, एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन
कुमार पाण्डेय, एडीजी जेल रूपिन्दर सिंघ, एडीजी सिविल राइट्स एंड एएचटीयू
मालिनी अग्रवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, एडीजी एटीएस एवं
एसओजी विजय कुमार सिंह, आईजी कोटा रेंज रवि दत्त गौड, मंत्रीमण्डल
सचिवालय, भारत सरकार, नई दिल्ली में उप सचिव डॉ दीपक यादव, जोधपुर
कमिश्नर राजेंद्र सिंह, आईजी कार्मिक एस.परिमला, आईजी एसीबी उदयपुर
राजेंद्र प्रसाद गोयल, आईजी आरपीए लता मनोज कुमार, आईजी विजिलेंस
प्रफुल्ल कुमार, आईजी उदयपुर रेंज राजेश मीना, आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा व
सतर्कता गौरव श्रीवास्तव, आईजी बीकानेर रेंज ओम प्रकाश, आईजी जोधपुर रेंज
विकास कुमार, आईजी सिविल राइट्स जयनारायण, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा
बल नई दिल्ली में आईजी नवज्योति गोगोई, रिटायर्ड आईजी अशोक गुप्ता,
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में डीआईजी ममता राहुल व डॉ. राहुल जैन,
डीआईजी एसीबी जोधपुर हरेन्द्र कुमार महावर, डीआईजी आइटीबीपी नई दिल्ली
विकास पाठक, डीआईजी एसीबी द्वितीय जयपुर राहुल कोटोकी, एडीसीपी फर्स्ट
जयपुर कुंवर राष्ट्रदीप, डिप्टी डायरेक्टर आरपीए प्रदीप मोहन शर्मा, एडीसीपी लॉ
एंड ऑर्डर जयपुर कमिश्नरेट डॉ. रामेश्वर सिंह, डीआईजी बीएसएफ कैलाश चन्द
जाट, एसपी श्रीगंगानगर गौरव यादव, एसपी हनुमानगढ़ अरशद अली, एसपी
पाली चूना राम जाट एवं एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी सम्मानित होंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login