Explore

Search

October 15, 2025 10:52 pm

पुलिस ने किया मामला दर्ज….’बड़े विवाद में फंसा ये स्टार खिलाड़ी, दोस्त ने ही लगाए गंभीर आरोप…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अहम तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद एक विवाद में फंस गए हैं. उन पर अपने एक दोस्त के साथ मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में ढाका के मीरपुर मॉडल पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक जनरल डायरी (जीडी) दर्ज की गई है. यह घटना रविवार रात ढाका के सोनी सिनेमा हॉल के सामने की बताई जा रही है. हालांकि, तस्कीन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठा और मनगढ़ंत बताया है.

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

बड़े विवाद में फंसे तस्कीन अहमद

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीरपुर मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) सज्जादुर रहमान ने पुष्टि की कि सिफतुर रहमान सौरव नाम के एक व्यक्ति ने तस्कीन अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सज्जादुर रहमान ने कहा, ‘तस्किन ने कथित तौर पर सिफतुर को उस जगह बुलाया, उसे मुक्का मारा और धमकियां दीं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.’ हालांकि, तस्कीन ने कहा कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं.

तस्कीन अहमद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते सफाई भी दी. तस्कीन अहमद ने लिखा, ‘अफवाहों पर ध्यान ना दें. मेरे बचपन के दोस्त के साथ मारपीट की कथित घटना को लेकर बहुत कुछ हो रहा है. मेरा मानना है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान देकर न तो खुद भ्रमित हों और न ही दूसरों को भ्रमित करें.

यह मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्त के लिए सम्मानजनक नहीं है. जो कुछ हुआ, उसके बारे में मेरे दोस्त और मेरे बीच बात हो चुकी है. इस मामले का इस हद तक पहुंचना कतई उचित नहीं था. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मामला कुछ और है, और हकीकत इससे अलग है. मुझे उम्मीद है कि आप सच के साथ रहेंगे, क्योंकि सच कभी झूठ नहीं होता.’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला

तस्कीन अहमद के इस विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में नेशनल क्रिकेटर्स के साथ एक छोटी वर्कशॉप शुरू करने का फैसला किया है ताकि उन्हें समझाया जा सके कि क्या करना है और क्या नहीं. बीसीबी मीडिया समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद ने कहा, ‘हम अगस्त में नेशनल क्रिकेटर्स के साथ एक छोटी वर्कशॉप आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि हमें उन्हें याद दिलाना चाहिए कि वे क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, क्योंकि वह न केवल क्रिकेटर हैं, बल्कि वे कई युवाओं के आदर्श भी हैं.’

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर