auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 5, 2025 9:36 am

पुलिस बनी कस्टमर तो हुआ खुलासा…….’जयपुर को बना दिया बैंकॉक, थाइलैंड की लड़कियां कर रहीं वेश्यावृत्ति…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर: हर बड़े शहर में आजकल मसाज सेंटर या स्पा थैरेपी की दुकानें तेजी से बढ़ रही हैं। इन स्पा सेंटर में योग के जरिए शरीर की तमाम थकान को दूर किए जाने के दावे किए जाते हैं। कई शहरों में थाई स्पा सेंटर खुले हैं जिसमें एक विशेष प्रकार की थैरेपी से शरीर की मसाज की जाती है। कोमल अंगों को दबाकर शरीर के सभी अंगों की नसों की मसाज की जाती है। इन मसाज सेंटरों की आड़ में कई स्थानों पर देह व्यापार के धंधे भी हो रहे हैं। पुलिस की टीमें आए दिन ऐसे रैकेट पकड़ती है जो मसाज सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा करते हैं। रविवार को जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की जिसमें थाइलैंड की 5 लड़कियों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे में लिप्त थे।

होटल में चल रहा था स्पा सेंटर

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जयपुर के मालवीय नगर स्थित गिरधर मार्ग पर होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट नाम का स्पा सेंटर हैं। इस स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिलने पर रविवार को पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मी के साथ जिस्मफरोशी का सौदा तय हुआ तो उसने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी और जवाहर सर्किल थाना प्रभारी विनोद सांखला की टीम ने होटल में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें थाईलैंड निवासी पांच लड़कियां भी शामिल है। होटल संचालक की ओर से ही यह स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था।

संजय तिवारी ने “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के मेकर्स के खिलाफ सबूत किया पेश! कहा, “असली लेखकों को बचाने के लिए SWA में एक बदलाव की है जरूरत”

अर्धनग्न अवस्था में पकड़ी गई लड़कियां और ग्राहक

स्पा सेंटर में दबिश देने के बाद पुलिस ने काउंटर पर बैठे लोगों से पूछताछ की। रिसेप्शनिस्ट को हिरासत में लेकर स्पा सेंटर की लड़कियों के बारे में जानकारी ली गई। बाद में अलग अलग कमरों में लड़कियों के होने की जानकारी मिलने के बाद दरवाजे खुलवाए गए जहां लड़कियां और ग्राहक अर्धनग्न अवस्था में मिले। पुलिस ने एक एक कर सभी को एकत्रित किया और हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद जवाहर सर्किल पुलिस ने थाईलैंड की पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. पुष्पेंद्र शर्मा पुत्र सुरेश चंद शर्मा, उम्र 20 साल, जाति ब्राह्मण, निवासी गांव ककराला, तहसील और पुलिस थाना बामनवास, जिला सवाई माधोपुर। हाल वर्कर ब्लैक आऊट स्पा सेन्टर गिरवर मार्ग थाना जवाहर सर्किल जयपुर।
2. जसवंत सिंह पुत्र विक्रम सिंह, जाति राजपूत, उम्र 20 साल, निवासी गांव दीपसर, पुलिस थाना पडिहारा, जिला चुरू।
3. हेमन्त पुत्र कालूराम, जाति बलाई, उम्र-29 साल, निवासी धाड रोड दूनी, पुलिस थाना दूनी, जिला टोंक।
4. मिस सारिया प्लेगम पुत्री समरैग फ्लाई नगम, उम्र 29 साल, निवासी 78/62 ग्राम स. 04 बग कादी, उप जिला मुआग, जिला पधुम, थानी प्रांत थाईलैण्ड।
5. ससीथान सिंगथेप पुत्री दाओ सिंगथेप, उम्र 29 साल, निवासी 165 नागीव, उप जिला संगखोम, जिला नोंग खाई प्रांत थाईलैंड।
6. पिपोन भूएनलामाई पुत्री भी चैफा क्लेंगे, उम्र 24 साल, निवासी 28 गांव नम्बर 14 सेंग सांग, उप जिला नाखोन, रत्त्वासिमा प्रांत थाइलैंड।
7. विम्फा मैरोड पुत्री सगुआन क्वानलोम, उम्र 34 साल, निवासी 27 गांव न. 4 लाकदान गांव लोम काओ, जिला फेल्वाबुन प्रांत थाइलैंड।
8. अम्पाई थाओथा पुत्री चारोएन थाओथा, उम्र 37 साल, निवासी 55 गांव नं. 4 पुक्तोब उप जिला नोग हान जिला उडोन थानी थाइलैंड।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login