Explore

Search

October 15, 2025 10:04 am

आदमपुर एयरबेस पर बोले पीएम मोदी…….’हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय बोलने पर दुश्मन कांपने लगते हैं. भारत माता की जय मैदान में भी गुंजती है और मिशन में भी. हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है.

Benefits Of Cheese: डाइट में शामिल करें यह सफेद चीज, सेहत में होने लगेगा सुधार…….’मोटापे से हैं परेशान या दांतों में हो कैविटी……

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों की और उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों, बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है. हर भारतीय आपके साथ रहा है. आज हर देशवासी अपने सैनिक के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है.

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्या नहीं था. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. भारत युद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी है. धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छिना गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घूसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिपते रहे, लेकिन वो दिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है.

जवाने से पीएम ने कहा कि आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डे को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है. भारत की ओर से नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा और तबाही है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर