Explore

Search

March 10, 2025 10:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिहार पहुंचे PM मोदी का लालू यादव पर तंज……..’जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों का हित नहीं कर सकते’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PM Modi Rally in Bihar : दिल्ली में जोरदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने अगले चुनावी मिशन में जुट गई है। इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी अभी से विरोधियों को अपने निशाने पर लेने लगी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने के बाद भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों के हित के बारे में नहीं सोच सकते। प्राकृतिक आपदाओं के समय ये लोग किसानों को उनकी हालत पर छोड़ देते थे लेकिन 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद फसलों की सुरक्षा के लिए ‘पीएम क्रॉप इंश्योरेंस स्कीम’ लॉन्च की गई।

बिग बॉस सीजन 18: तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी……

पीएम ने राजद-कांग्रेस पर हमला बोला

राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘जंगलराज वाले सरकार में थे तो इन लोगों ने खेती का कुल जितना बजट रखा था उससे कई गुना ज्यादा पैसा हम किसानों के बैंक खाते में भेज चुके हैं। वह काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता है। यह काम वही कर सकता है जो किसान कल्याण के लिए समर्पित हो। कांग्रेस हो, जंगलराज वाले हों, इनके लिए किसानों की तकलीफ मायने नहीं रखती।’

किसोनों को यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती

पीएम ने कहा-‘यूपीए की सरकार में यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था। यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने तो कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर एनडीए की सरकार नहीं होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़तीं। बरौनी खाद कारखाना बंद होता। दुनिया के कई देशों में खाद की बोरी तीन हजार रुपए में मिल रही है, वह भारत में 300 रुपए से कम में मिल रही है। हमारी सरकार किसानों के बारे में सोचती है। उनकी भलाई के लिए काम करती है। इसलिए यूरिया और डीएपी खाद पर पैसा सरकार खर्च कर रही है।’

खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मोदी अपने विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे और वहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। भागलपुर पहुंचने पर नीतीश कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड मंच से कुछ सौ मीटर की दूरी पर था जहां से मोदी नीतीश कुमार के साथ एक रोड शो के दौरान फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर