Explore

Search

November 14, 2025 5:51 pm

Operation Sindoor को लेकर PM Modi ने विपक्ष को दिया बड़ा संदेश……’एकजुट होने की जरूरत…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से एकजुट होने का आग्रह किया, जबकि सरकार ने गुरुवार को सभी दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी। विपक्षी दलों को सशस्त्र बलों की वीरता के बारे में बताया गया। भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी शिविरों पर हमला किया जो कि अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मंत्री जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने भाग लिया।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा ने पहले कहा कि बैठक में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में हमें जानकारी दी जाएगी। कल जिस तरह से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद मसूद अजहर चिल्लाता हुआ और यह कहता हुआ नजर आया कि वह धमकी भरा प्रेस रिलीज जारी करेगा, उससे पता चलता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर पोषित और पोषित आतंकी संगठनों को बड़ा सबक सिखाया है…मैं दिनेश शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। भारत सरकार और सेना पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

कैसे करें इसकी पहचान…….’हड्डियों में कैंसर के सबसे बड़े लक्षण क्या हैं……

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं अपने सशस्त्र बलों की सराहना करता हूं, जिन्होंने जिम्मेदाराना रवैये के साथ केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जो गैर जिम्मेदाराना व्यवहार दिखा रहा है। उनकी हरकतें तनाव को बढ़ा रही हैं। उन्हें सावधान रहना चाहिए। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है और सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा दुनिया को पहले ही पता चल चुकी है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हम बंटे नहीं रहें। यह ऐसी स्थिति है जिसमें हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर