Explore

Search

December 21, 2024 9:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

PM Modi Jaipur visit: राजस्थान को देंगे 6500 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात…….’प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर दौरा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PM Modi Jaipur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में आयोजित समारोह शामिल होने जा रहे हैं. इस खास मौके पर वह राजस्थान को 6500 करोड़ रुपए की लागत की चार रेल परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. वे तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व एक परियोजना को वर्चुअल लॉन्च करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री 1204 करोड़ की लागत की 131.27 किलोमीटर लंबी जयपुर-सवाईमाधोपुर रेललाइन का शिलान्यास करेंगे. वहीं 1634 करोड़ की 178.20 किलोमीटर लंबी अजमेर-चंदेरिया (चित्तौडगढ़) व 3086 करोड़ रुपए की 271.97 किलोमीटर लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेललाइन के दोहरीकरण कार्य का भी शिलान्यास करने वाले हैं.

बिग बॉस 18: कहा था- मैं कभी नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे राज खुलेंगे तो…….’करण वीर का पुराना वीडियो वायरल……

जबकि 604 किलोमीटर लंबी भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर- मेड़तारोड-डेगाना-रतनगढ़ रेललाइन के विद्युतीकरण कार्य का वह वर्चुअली वह लोकार्पण करेंगे. बता दें कि 17 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी जयपुर में होने वाले समारोह में पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के पहले चरण का भी शिलान्यास करने वाले हैं.

वहीं जल संसाधन विभाग प्रोजेक्ट से जुड़े हर स्टेप की पीएमओ और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय को जानकारी दे रहा है. विभाग के अधिकारी योजना निर्माण लागत का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र से लेने की योजना बना रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जयपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी इसकी घोषणा सभा में ही करने वाले हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर