Explore

Search

December 22, 2025 11:37 pm

PM Kisan Yojana: यहां जानें किसान…….’क्या बजट में हो सकती है किसानों को दी जाने वाली किस्त में बढ़ोतरी की घोषणा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार की एक योजना किसानों के लिए है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। मौजूदा समय में इस योजना से एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और हर साल 6 हजार रुपये का लाभ ले रहे हैं। इन पैसों को किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। सरकार डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे हस्तांतरित करती है।

अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो आपको किस्त का लाभ मिलता होगा। इसी क्रम में अब चर्चा है कि क्या किसानों को दी जाने वाली किस्त में बजट-2025 में बढ़ोतरी की जा सकती है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या किसानों की दी जाने वाली किस्त में बढ़ोतरी का एलान बजट में हो सकता है?

स्काई फाॅर्स : भारतीय वायुसेना के शौर्य का जश्न,एक ब्लॉकबस्टर फिल्म!

मौजूदा समय में क्या लाभ मिलते हैं?
  • जो भी लोग पीएम किसान योजना से जुड़े हैं उन्हें सरकार की तरफ से किस्त का लाभ दिया जाता है। इसमें पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को दिया जाता है। इस पैसे को सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है।
  • क्या बढ़ सकती है किस्त?
    • जैसा कि 1 फरवरी 2025 को बजट-2025 संसद में पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने बजट पेश करेंगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए भी एक एलान हो सकता है। जानकार मान रहे हैं कि किसानों को जो 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक मदद दी जाती है, उसे बढ़ाकर 10 या 12 हजार रुपये सालाना किया जा सकता है।
      • अगर सरकार ऐसा करती है तो किसानों के लिए अच्छी खबर हो सकती है। हालांकि, किस्त में बढ़ोतरी की जाएगी या नहीं इसके लिए तो बजट पेश होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री केंद्र बजट पेश करेंगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा।
      • कब जारी होगी 19वीं किस्त?
        • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के भागलपुर जाने का है। यहां से वे 19वीं किस्त जारी करेंगे और साथ ही किसानों से संवाद करने का भी प्लान है।
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर