auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 11:48 pm

PM Kisan Yojana: यहां जानें किसान…….’क्या अक्तूबर में जारी हो सकती है 18वीं किस्त….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सरकारें जितनी भी योजनाएं चलाती हैं उसके पीछे जरूरतमंद और गरीब वर्ग को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना होता है। अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आप उस योजना के लिए पात्र हों। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को देख लीजिए। इस योजना के अंतर्गत उन्हीं किसानों को किस्त का लाभ मिलता है जो पात्र होते हैं। सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये का लाभ देती है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में अगली किस्त यानी 18वीं किस्त भी जारी होनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये किस्त कब जारी हो सकती है? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं।

Cheapest Health Insurance Policy for Senior Citizens: ये कंपनियां ऑफर कर रही हैं सबसे सस्ता प्लान……..’मम्मी-पापा का हेल्थ इंश्योरेंस है…….

कितनी किस्त आ चुकी है अब तक?

  • दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर चार महीने में पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। इस योजना में अब तक कुल 17 किस्त जारी हो चुकी हैं और 17वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को मिला।

क्या अक्तूबर में जारी हो सकती है 18वीं किस्त?

  • योजना से जुड़े किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये किस्त कब तक जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर किस्त कब जारी होगी इसकी घोषणा नहीं हुई है। इसलिए अभी किसानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • पर अगर नियमों की मानें तो सरकार अक्तूबर माह में ये किस्त जारी कर सकती है। दरअसल, योजना के अंतर्गत दी जाने वाली हर किस्त चार महीने के अंतराल पर आती है। ऐसे में 17वीं किस्त जून महीने में जारी हुई थी और इस हिसाब से 18वीं किस्त के लिए 4 महीने का समय अक्तूबर में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि अक्तूबर महीने में किस्त जारी हो सकती है।

क्या घट सकती है लाभार्थियों की संख्या?

  • दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर बार लाभार्थियों की संख्या घटती-बढ़ती रहती है। इसके पीछे मुख्य कारण है कि जो किसान ई-केवाईसी, भू-सत्यापन या आधार लिंकिंग जैसे काम नहीं करवाते हैं या जो अपात्र होते हैं आदि। ऐसे किसानों के नाम लाभार्थी सूची से हटा दिए जाते हैं।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login