Explore

Search

March 11, 2025 1:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: बैंक खाते में आएंगे इतने रुपए……’राजस्थान के 72 लाख किसानों की आज होगी बल्ले-बल्ले……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
PM Kisan Samman Nidhi Scheme : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 19वीं किस्त सोमवार को जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के भागलपुर में होने वाले किसान सम्मान समारोह में आज सोमवार 24 फरवरी को किस्त जारी करेंगे। वहीं राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों को 1400 करोड़ रुपए मिलेंगे। एक-एक किसान के बैंक खातों में कितने रुपए आएंगे। जानें।
सीएम भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आएगी। राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में होगा। जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अब 9000 रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त पात्र किसानों को 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही थी। जिसे राज्य बजट 2025-26 में बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा की गई है। राज्य में अब योजना के पात्र किसानों को 8000 रुपए के स्थान पर 9000 रुपए प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर