Explore

Search

December 23, 2024 6:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

PM मोदी की डिग्री मामले में जारी समन रद्द करने से इनकार………’अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में झटका लगा है. मानहानि के इस मामले पर रोक लगाने की केजरीवाल की मांग सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. ऐसे में अब उनपर गुजरात में आपराधिक मानहानि का मामला चलता रहेगा. केजरीवाल ने निचली अदालत से जारी समन को चुनौती देते हुए मामले पर रोक लगाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी. इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने भी केजरीवाल की मांग को ठुकरा दिया था.

इससे पहले अप्रैल 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में आप नेता संजय सिंह की मांग ठुकरा चुका है. अब केजरीवाल की याचिका को भी ठुकरा दिया गया है. बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की टिप्पणियों के खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल कर रखा है. केजरीवाल की मांग थी कि उनके खिलाफ चल रहे मानहानि के मामले को रोक लगाई जाए.

Health Tips: सेहत को होंगे ये साइड इफेक्ट्स……..’पपीते के साथ इन 5 चीजों को खाने की ना करें गलती……

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस. वी. एन. भट्टी की पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की एक अलग पीठ ने इसी मामले में आप नेता संजय सिंह द्वारा दायर याचिका को आठ अप्रैल को खारिज कर दिया था. पीठ ने कहा, ‘हमें समान दृष्टिकोण अपनाना होगा.’ गुजरात उच्च न्यायालय ने 16 फरवरी को सिंह और केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने मामले में उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने का अनुरोध किया था.

दोनों नेताओं ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर मामले में निचली अदालत की ओर से दायर समन और उसके बाद सत्र न्यायालय द्वारा जारी समन के खिलाफ उनकी पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज करने के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर