14 साल के वैभव सूर्यवंशी और 17 साल के आयुष म्हात्रे की धमाकेदार एंट्री ने संकेत दे दिया है कि आईपीएल में अब राज बदलने वाला है. युवाओं की धमक आईपीएल की ज्यादातर फ्रेंचाइजी को अपनी रणनीति बदलने को मजबूर कर सकती है. इसका असर आईपीएल 2025 में भले ही ना दिखे लेकिन 2026 में जरूर दिखने वाला है. एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन जैसे सुपरस्टार अगर आईपीएल के अगले सीजन में खेलते ना दिखें तो हैरान नहीं होना चाहिए. विदेशी खिलाड़ियों में मोईन अली, फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ियों का रीटेन होना भी मुश्किल है.
एमएस धोनी का आखिरी सीजन…
पिछले तीन-चार साल में जब भी आईपीएल खेली गई तो कहा गया कि यह एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. हर बार यह बात गलत भी साबित हुई.आईपीएल 2025 में यह बात सही साबित हो सकती है. एमएस धोनी भले ही मजबूरी में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हों लेकिन यह तय है कि उनकी बैटिंग जिस अंदाज में बेअसर हुई है, वे लंबे समय तक नहीं खेलने वाले. अब तो धोनी के कट्टर प्रशंसक भी उन्हें सम्मान से रिटायर होते देखना चाहते हैं. धोनी अगले महीने 44 साल के हो जाएंगे. पूरी संभावना है कि वे खुद ही अगले सीजन में खेलने से मना कर दें.
रविचंद्रन अश्विन का जादू भी नहीं चल रहा
रविचंद्रन अश्विन ने 2008 में अपने आईपीएल करियर का आगाज चेन्नई सुपरकिंग्स से किया था. साल 2015 तक वे इसी टीम के साथ रहे. इसके बाद कई अन्य टीमों के लिए खेले. अब 10 साल बाद अश्विन फिर चेन्नई की टीम में लौट आए हैं, लेकिन उनका जादू साथ नहीं लौटा है. 38 साल के अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स के तीसरे पसंदीदा स्पिनर बनकर रह गए हैं. नूर अहमद और रवींद्र जडेजा उनसे आगे चल रहे हैं. अश्विन की फील्डिंग कभी भी टी20 क्रिकेट के लिहाज से तेजतर्रार नहीं रही है. हां, जरूरत पड़ने पर बैटिंग में जरूर योगदान दे सकते हैं. उन्हें कई बार प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गाय है. ऐसे में नहीं लगता कि उन्हें अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स रीटेन करेगी. सीएसके ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था.
मोईन अली के रीटेन होने की संभावना कम
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं. उनका इस्तेमाल जिस अंदाज में हुआ है, उससे लगता है कि वे केकेआर के प्लान ए का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन प्लान बी में उनकी अहम भूमिका है. जैसे जब सुनील नरेन चोट के कारण बाहर हुए तो उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. मोईन अली टीम को बैलेंस देने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं. केकेआर ने मोईन अली को उनकी बेसप्राइस (2 करोड़ रुपए) में खरीदा था. अगर केकेआर उन्हें अगले सीजन के लिए रीटेन ना करे तो हैरान नहीं होना चाहिए.
रसेल-मैक्सवेल और फाफ डूप्लेसी…
40 साल के फाफ डूप्लेसी, 38 साल के आंद्रे रसेल भी उम्मीद के अब तक उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स अगले साल डूप्लेसी और केकेआर रसेल को रीटेन ना करे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. पंजाब किंग्स भी अगले साल ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉयनिस को शायद ही रीटेन करे. आरसीबी के लिए वो खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन हो सकते हैं, जिन्हें शायद ना रीटेन किया जाए.
