Explore

Search

May 7, 2025 12:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पंजाब की टीम में अचानक हुई एंट्री……’IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान से आ रहा खिलाड़ी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पंजाब किंग्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जो फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहा है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि, वह अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान से आ रहा खिलाड़ी

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड ऑलराउंडर मिचेल ओवन को अपनी टीम में शामिल किया है. मिचेल ओवन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की टीम के लिए खेल रहे हैं, जिसके कप्तान बाबर आजम हैं. पेशावर जाल्मी ने मौजूदा सीजन में 7 मैच खेलें हैं और मिचेल ओवन इन सभी मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, वह पीएसएल खत्म होने के बाद पंजाब की टीम का हिस्सा बनेंगे. पाकिस्तानी लीग का फाइनल 18 मई को होगा. ऐसे में मिचेल ओवन पंजाब के लिए प्लेऑफ मैच में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन फिलहाल पंजाब की जगह प्लेऑफ में पक्की नहीं हुई है.

इस तरह करें कच्चे दूध का इस्तेमाल…….’गर्मियों में नहीं जाएगा चेहरे का निखार…….

23 साल के ऑलराउंडर मिचेल ओवन अभी तक 34 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 25.84 की औसत से 646 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. इसके अलावा बतौर गेंदबाज उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए हैं. मिचेल ओवन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

बिग बैश लीग 2025 के रहे हीरो

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में इस साल होबार्ट हरीकेंस की टीम ने खिताब जीता था. वह पहली बार चैंपियन बनी थी, जिसमें मिचेल ओवन का सबसे बड़ा योगदान रहा. फाइनल में उन्होंने बल्ले से कोहराम मचाया था और 257 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंद में 108 रन ठोककर अपनी टीम को विजेता बनाने में कामयाब रहे थे. इस शतकीय पारी में उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए थे. फाइनल मैच में सिडनी की टीम ने 183 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे होबार्ट ने मिचेल ओवन की विस्फोटक पारी के दम पर महज 14.1 ओवर में चेज कर दिया था. उन्होंने पूरे सीजन में 11 पारियां खेली थीं और 45 की औसत और 203 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 452 रन बनाए थे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर