Explore

Search

October 15, 2025 4:15 pm

फेज-3 की रखेंगे आधारशिला……’पीएम मोदी 10 अगस्त को बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का करेंगे उद्घाटन….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को बेंगलुरु को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम शहर में लंबे समय से प्रतीक्षित येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही बेंगलुरु मेट्रो के फेज-3 का शिलान्यास भी करेंगे. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस बात की जानकारी दी. इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है.

बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार (3 अगस्त) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 10 अगस्त को अत्यंत महत्वपूर्ण येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. बेंगलुरु के सभी लोगों की ओर से, मैं प्रधानमंत्री को हमारे शहर के बुनियादी ढांचे के विकास को हमेशा प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद देता हूं’.

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

‘पीएम का दौरा बेंगलुरु दक्षिण के लिए ऐतिहासिक क्षण’

सांसद सूर्या ने कहा कि बेंगलुरु की बढ़ती ट्रैफिक समस्या का दीर्घकालिक समाधान सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार उसी दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को उद्घाटन के साथ ही ये परियोजना 15 अगस्त की निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हो जाएगी. सांसद ने ये भी कहा कि पीएम का बेंगलुरु दौरा बेंगलुरु दक्षिण के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा.

‘लगभग 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ’

उन्होंने कहा कि एक ऐसी परियोजना जिसे पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. सांसद ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से बेंगलुरु साउथ के लगभग 25 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. सिर्फ इस क्षेत्र के लिए समर्पित लगभग 20 हजार करोड़ रुपए लागत के मेट्रो बुनियादी ढांचे के साथ, हम बेंगलुरु दक्षिण के सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे पर उनके निरंतर ध्यान, स्नेह और प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के अत्यंत आभारी हैं.

तेजस्वी सूर्या ने येलो लाइन मेट्रो के बारे में बताया कि ये लाइन करीब 8 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी और इससे सिल्क बोर्ड जाम (बेंगलुरु का व्यस्त चौराहा ) की समस्या का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि यातायात की भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन ही एकमात्र विकल्प है.

खट्टर ने भी दी पीेम मोदी के दौरे की जानकारी

इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी के बेंगलुरु दौरे की जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की 19.15 किमी लंबी येलो लाइन (आरवी रोड से बोम्मासांद्रा तक, जिसमें 16 स्टेशन हैं और जिसकी लागत 5,056.99 करोड़ रुपये है) का उद्घाटन करने और 10 अगस्त 2025 को 44.65 किमी लंबे बेंगलुरु फेज-3 (जिसकी लागत 15,611 करोड़ रुपये है) की आधारशिला रखने पर सहमति व्यक्त की है’.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर