Explore

Search

October 29, 2025 12:09 am

पेट्रोल-डीजल कीमतें स्थिर: धनतेरस-दिवाली से पहले राहत की उम्मीद टूटी, दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77, डीजल ₹87.62

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Petrol Diesel Price 27 October 2025 धनेतरस से पहले महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती करने का फैसला लिया है और ईंधन के नए दाम आज से ही लागू कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में सीधे 5.66 रुपए की कटौती की गई है और डीजल 1.39 रुपए सस्ता हुआ है। दिवाली से पहले ईंधन का रेट सस्ता होना आतम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Petrol Diesel Price 27 October 2025 मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रेट में क्रमश: 5.66 रुपए और 1.39 रुपए कटौती की है। 5.66 रुपए सस्ता होने के बाद अब एक लीटर पेट्रोल का रेट 263.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 1.39 रुपए सस्ता होने के बाद नई कीमत 275.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि ये नई दरें ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर तय की गई हैं। बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों पर जनरल सेल्स टैक्स (GST) शून्य है, इसके बावजूद सरकार पेट्रोलियम लेवी और जलवायु समर्थन लेवी के रूप में उपभोक्ताओं से शुल्क वसूल रही है।

ज्ञात हो कि पाकिस्तान सरकार डीजल पर 79.50 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल और हाई-ऑक्टेन उत्पादों पर 80.52 रुपए प्रति लीटर शुल्क ले रही है। इसमें 2.50 रुपए प्रति लीटर का जलवायु समर्थन लेवी (CSL) भी शामिल है। इसके अलावा, सरकार पेट्रोल और HSD पर लगभग 17-18 रुपये प्रति लीटर कस्टम ड्यूटी भी वसूल रही है। लगभग 17 रुपए प्रति लीटर का वितरण और बिक्री मार्जिन तेल कंपनियों और उनके डीलरों को जा रहा है।

 

Other news- https://sanjeevnitoday.com/mathura-massacre-fed-up-with-fathers-brutality-against-daughters-son-kills-cousin/

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर