Explore

Search

November 13, 2025 3:28 pm

Petrol Diesel Prices: कंपनियों ने घटा दिए पेट्रोल-डीजल के रेट……..’साल के आखिरी दिन मिला तोहफा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कच्‍चे तेल की कीमतों में आए उछाल के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को आम आदमी को तोहफा दिया है. आज यूपी सहित देश के कई राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 16 पैसे सस्‍ता होकर 94.71 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 20 पैसे गिरा और 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में आज पेट्रोल 12 पैसे गिरावट के साथ 94.58 रुपये लीटर तो डीजल 14 पैसे टूटकर 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आज पेट्रोल का रेट 17 पैसे गिरकर 94.52 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 20 पैसे टूटकर 87.61 रुपये लीटर हो गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्‍ता होकर 95.11 रुपये लीटर तो डीजल 13 पैसे टूटकर 87.97 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में बढ़त दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 74.39 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 71.39 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

Fruits For Skin Care: खाएं ये पांच फल…….’सर्दियों में त्वचा को कैसे रखें हेल्दी……

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– नोएडा में पेट्रोल 94.71 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.52 रुपये और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.11 रुपये और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर