Petrol-Diesel Price Today 11 Nov: कच्चे तेल के रेट में गिरावट के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिया है। इंडियन ऑयल द्वारा सोमवार यानी आज 11 नवंबर को जारी रेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल के दाम भी 87.67 रुपये पर स्थिर हैं। कुल 13 राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर से ऊपर है। सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में 108.35 रुपये लीटर है। जबकि, अंडमान-निकोबार में सबसे सस्ता ईंधन है।
बता दें कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर 75 डॉलर के नीचे आ गई हैं। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.05 पर्सेंट टूटकर 73.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। वहीं, डब्ल्यूटीआई में मामूली गिरावट है और यह 70.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल आज 103.44 रुपये लीटर और डीजल 89.97 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.64 रुपये लीटर और 78.05 रुपये लीटर है।
पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)
आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
दादरा और नगर हवेली 92.56 88.50
हिमाचल प्रदेश 95.02 87.36
जम्मू और कश्मीर 98.21 84.88