देश की सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार 5 अगस्त के लिए पेट्रोल- डीजल के रेट्स अपडेट कर दिए हैं। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी आज देश के अलग-अगल शहरों में फ्यूल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा। बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा।
आज 5 सितंबर को देश में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं।
Business Idea: सालाना 10 लाख की होगी कमाई…….’सिर्फ एक बार लगाएं पैसे, कई साल तक मुनाफा कूटें….
भारत की तीनों ही सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज किए हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज भी फ्यूल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।