auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 8:23 pm

Petrol-Diesel Price: ₹300 के करीब दाम! पाकिस्तान में फिर हाहाकार सरकार ने आधी रात में महंगा किया पेट्रोल-डीजल…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लंबे समय से आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) में जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद के बावजूद सरकार आम जनता की मुश्किलों को कम करने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं दूसरी ओर महंगाई देश में कोहराम मचा रही है. अब एक बार फिर पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) ने ऐसा फैसला लिया है, जिसने जनता पर बोझ बढ़ा दिया है. दरअसल, आधी रात में सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा (Petrol-Diesel Price Hike) कर दिया. पेट्रोल की कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा किया गया है.

महंगाई से जूझती जनता पर फूटा ‘पेट्रोल’ बम

Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई की तगड़ी मार लंबे समय से झेल रही पाकिस्तान की जनता पर एक बार फिर बोझ बढ़ गया है. सरकार ने पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल के दाम बढ़ा (Pakistan Petrol-Diesel Price Hike) दिए हैं. पहले से ही देश में बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी से लेकर आटा, दाल, चावल से लेकर सब्जी और रोजमर्रा के सामानों पर महंगाई छाई हुई है और ये आम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. वहीं देश में सरकार एक के बाद एक ‘पेट्रोल’ बम भी फोड़ती जा रही है. Petrol-Diesel की कीमतों में इस ताजा बढ़ोतरी के बाद अब देश में इनके दाम 300 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए हैं.

अब यहां पहुंच गया पेट्रोल-डीजल का दाम

सोमवार को पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 9.99 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (HSD Price) की कीमत 6.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. देश के फाइनेंस विभाग की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते पेट्रोल की नई कीमत 275.6 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की 283.63 रुपये प्रति लीटर होगी.

महज 15 दिनों में की दूसरी बढ़ोतरी

पाकिस्तान में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की नई कीमतें आधी रात से ही लागू कर दी गई हैं. एक महीने में ही सरकार की ओर से ये दूसरा बड़ा इजाफा किया गया है. इससे पहले 15 दिन पहले ही बीते 1 जुलाई 2024 को पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि फ्यूल प्रोडक्ट्स पर लगने वाले चार्ज और टैक्स (Tax) में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह ही लागू रहेंगे.

Business Ideas: हर महीने हो सकती है शानदार कमाई…….’महिलाएं घर में रहते हुए शुरू करें ये शानदार बिजनेस……’

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल पर इतना टैक्स 

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की ओर से कहा गया है कि बीते पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 4.4 डॉलर प्रति बैरल और 2 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 1.28 ट्रिलियन रुपये जुटाने के लिए फाइनेंशियल बिल में पेट्रोलियम डेवलपमेंट फीस (PDL) की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. Pakistan में सरकार सरकार वर्तमान में पेट्रोल और एचएसडी दोनों पर लगभग 77 रुपये प्रति लीटर टैक्स लागू करती है. सभी तरह के पेट्रोलियम उत्पादों पर सामान्य बिक्री कर जीरो है, लेकिन सरकार इनपर 60 रुपये प्रति लीटर पीडीएल लगाती है, जिसका भार आम तौर पर आम जनता पर पड़ता है. वहीं Petrol-HSD पर करीब 17 रुपये का सीमा शुल्क भी लगा रही है.

महंगाई बढ़ाने में पेट्रोलियम उत्पादों का बड़ा रोल

गौरतलब है कि पेट्रोलियम (Pakistan Petrolium Price) और बिजली की कीमत (Pakistan Electricity Price) महंगाई के प्रमुख चालत रहते हैं. एक ओर जहां पेट्रोल का इस्तेमाल ज्यादातर निजी परिवहन, छोटे वाहनों, रिक्शा और दोपहिया वाहनों में किया जाता है. तो वहीं दूसरी ओर, डीजल की कीमत में इजाफे से सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ती है, क्योंकि इसका ज्यादातर इस्तेमाल भारी ट्रांसपोर्टेशन वाहनों में होता है और परिवहन लागत बढ़ने के साथ विशेष रूप से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login