Explore

Search

November 15, 2025 10:12 pm

Petrol Diesel Latest Price: महंगाई से आम आदमी को बड़ी राहत……’सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने जारी किया आदेश…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Petrol Diesel Latest Price लगातार की जा रही कोशिशों के बावजूद महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। खासकर, खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। देशभर में बढ़ती महंगाई ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को कठिन बना दिया है। सब्जियाँ, दाल, तेल, अनाज जैसी बुनियादी खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अपनी जनता को राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है।

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

Petrol Diesel Latest Price दरअसल, पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल समेत अन्य ईंधन के दाम को कम करने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डीजल की कीमत 4 रुपए कम की गई है। इसके बाद अब डीजल की कीमत 267.95 रुपए से कम होकर 263.95 रुपए हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए की कटौती की गई है। अब पेट्रोल की कीमत 256.13 रुपए हो गई है। इससे पहले एक लीटर पेट्रोल के लिए 257.13 रुपए देना होता था। वहीं केरोसिन के दाम 3.20 रुपए और लाइट डीजल में 5.25 की कटौती की गई है।

बात करें वैश्विक बाजार में जहां शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया तो वहीं शनिवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.77 फीसदी यानी 0.55 डॉलर गिरकर, 70.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.37 प्रतिशत यानी 0.28 डॉलर टूटकर 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। यही वजह है कि पाकिस्तानी सरकार ने ईंधन के दाम कम करने का ऐलान किया है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर