auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 24, 2025 4:42 am

पर्सनल है मामला: IPL फाइनल मैच से पहले मुश्किल में विराट कोहली, बेंगलुरु में FIR

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Virat Kohli one 18 case: विराट कोहली का पब, बार-बार नियम तोड़ने की वजह से फिर चर्चा में आ गया है. पहले देर रात तक चलने, फिर फायर NOC न लेने और अब स्मोकिंग जोन न होने की वजह से उनका पब मुश्किल में है. विराट कोहली का बेंगलुरु में पब वन 8 कम्यून पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह पब शहर के कब्बन पार्क इलाके में है. पुलिस ने पब के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. कब्बन पार्क पुलिस ने ONE 8 कम्यून के खिलाफ खुद से मामला दर्ज किया है . पब में स्मोकिंग के लिए अलग से (डेजिग्नेटेड स्मोकिंग जोन) नहीं थी. यह COTPA के नियमों के खिलाफ है. इस वजह से पब के खिलाफ COTPA की धारा 4 और 21 के तहत कार्रवाई हुई है.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब विराट के पब को परेशानी का सामना करना पड़ा है. जून 2024 में भी इस पब के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. उस समय पब रात 1 बजे के बाद भी चल रहा था. यह नियमों के खिलाफ है. रिपोर्ट के अनुसार, कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित यह पब 6 जुलाई को रात 1:20 बजे तक ग्राहकों को सर्विस दे रहा था. बेंगलुरु में पब को रात 1 बजे तक ही चलाने की अनुमति है. पुलिस की रात की गश्त के दौरान यह गलती पकड़ी गई.

इसके अलावा, दिसंबर 2024 में ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने पब को नोटिस जारी किया था. कारण था कि पब ने फायर डिपार्टमेंट से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं लिया था. शिकायत के बाद BBMP ने यह कार्रवाई की. पहले भी नोटिस दी गई थी, लेकिन पब ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद BBMP ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

क्या है वन8

वन8 एक ब्रांड और रेस्तरां चेन है. वन8 नाम कोहली के जर्सी नंबर 18 से लिया गया है. यह ब्रांड अपने रेस्तरां के लिए फेमस है. यह विभिन्न प्रकार के खाने और जीवंत माहौल के लिए डिजाइन किए गए हैं. लोग इस पब में जाना खूब पसंद करते है. वन8 कम्यून के भारत भर के 13 शहरों में आउटलेट हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login