Explore

Search

October 30, 2025 6:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

घर देखकर लोग हैरान……..’सड़क पर बिना कब्जा किए बना दिया महल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आजकल ऑनलाइन का जमाना है। हर चीज आसानी से ऑनलाइन मुहैया करा दी जाती है। ऑनलाइन के युग में सोशल मीडिया का बोलबाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कब कौन सी चीज कब वायरल कर दी जाए। इसका कोई भरोसा नहीं है। कहीं आपके काम की तारीफ होगी, तो कहीं क्रिएटिविटी पर भी लोग अपनी राय जरूरत देते हैं। ऐसे ही अगर आपको दिमाग का सही उपयोग और जमीन का सही इस्तेमाल की बानगी देखना है तो सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर को जरूरत देखें। इस तस्वीर को देखते ही आपके दिमाग की बत्ती भी जल जाएगी।

दरअसल, सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर हरियाणा के नूंह जिले की है। जिसमें एक शख्स ने सिंगल दिवार पर एक घर बना दिया। यह घर रोड के ऊपर है। नीचे से लोग आराम से अपने वाहन लेकर निकल सकते हैं। इसमें शख्स ने सिर्फ एक दिवार का इस्तेमाल कर गजब का दिमाग लगाया है। अब यह दिमाग उस पर भारी न पड़ जाए, यह तो वक्त ही बताएगा।

Health Tips: एनर्जी से भरपूर रहेगी बॉडी……..’40 की उम्र के बाद आपको जवां रखेंगी ये हेल्‍दी आदतें, दमकेगा चेहरा…..

यहां देखें घर की फोटो

तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि यह घर सड़क पर बनाया गया है। 2 मंजिला यह मकाल 1 ईंट की 2 दीवारों के सहारे खड़ा किया गया है। तस्वीर देखकर यह समझ में आ रहा है कि घर में दोनों फ्लोर पर 1-1 कमरा और थोड़ी खाली जगह छोड़ी गई है। बाईं तरफ से घर के पहले फ्लोर में जाने के लिए बाईं तरफ से सीढ़ी भी बनाई गई है। इस घर का ग्राउंड फ्लोर पूरी करह सार्वजनिक है। इसकी वजह ये है कि यह सड़क पर है। ऐसे में वहां से लोगों की आवाजाही लगी रहती है। जिससे लोगों को भी कोई आपत्ति नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मकान मालिक का कहना है कि इस घर पूरे कागज उसके पास हैं।

सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार

सोशल मीडिया में जैसे ही तस्वीर वायरल हुई तो कमेंट्स की बौछार होने लगी। एक यूजर ने लिखा है कि घर का मालिक बहुत ईमानदार है। उसने सड़क पर अतिक्रमण न करके घर बनवाया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि हमारे पास ऐसे शानदार लोग हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि इंजीनियर को 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा यह जमीन पर नहीं, बल्कि हवा पर कब्जा हो गया है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर