बांदीकुई। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताने के लिए विधायक भागचंद टांकड़ा इन दिनों धन्यवाद यात्रा पर हैं इसी यात्रा के तहत शुकवार को धनावड़ ,कीरतपुरा,देलाडी, द्वारापूरा,अरनिया गांव में जनता को चुनाव में दिए गए अपार जन समर्थन को लेकर धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया इस दौरान जनता ने विधायक महोदय को फूल माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया इस मौके पर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी उनके आगे रखा इस दौरान विधायक ने सभी समस्याओं का जल्द ही निपटारा करने की भी कहीं इस दौरान जिला मंत्री सोमेश विजय, प्रमोद व्यास,संतोष बडाया सुबुद्धिराम मीना,प्रमोद सीमला,,गौरीशंकर सैनी,राजेंद्र सैनी,प्रकाश शर्मा,गिर्राज चौहान मेवाराम मीना,मनोहर कटर,कमलेश सैनी,भी मौजूद रहे।