Explore

Search

November 13, 2025 2:22 pm

प्रयागराज से लेकर एमपी बॉर्डर तक फंसे लोग, 72 घंटों से रेंग रही गाड़ियां……’महाकुंभ में लगा दुनिया का सबसे बड़ा जाम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जहां दुनिया की सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बन गया है. वहीं, इस महाकुंभ में कई और रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं. ऐसे ही महाकुंभ ने महाजाम का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि प्रयागराज इन दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में एक बन गया है. जहां 1-2 घंटे नहीं, बल्कि पिछले 72 घंटे से चारों तरफ भीषण जाम देखने को मिल रहा है.

यही नहीं मध्य प्रदेश के सतना और कटनी बॉर्डर से लेकर 300 किलोमीटर प्रयागराज तक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के रेला जारी है. जहां भीषण जाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खास अपील की है. इसके बाद भी चारों तरफ जाम लगा हुआ है.

15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……

श्रद्धालुओं के लिए किया जाए तुरंत इंतजाम

बता दें कि 2 दिन पहले ही प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने  मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं से एक अपील की है. सीएम ने लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं का चाकघाट रीवा से लेकर जबलपुर, कटनी और शिवनी जिले तक मार्ग अवरोध हो गया है.

उन्होंने लिखा कि वाहनों में ज्यादातर महिलाएं बुजुर्ग एवं बच्चे हैं. इन जिलों के प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया है कि तुरंत श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसी भोजन, पानी, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. वहीं, मोहन यादव ने श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से प्रशासन व्यवस्था को सुगम बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

जानें कैसा है जाम का मंजर

महाकुंभ 2025 प्रयागराज के स्थानीय लोग तो जीवन भर याद रखेंगे. वहीं, देश के कौन-कौन से आने वाले श्रद्धालु भी जाम को कभी भूल नहीं पाएंगे. क्योंकि ना तो प्रयागराज के स्थानीय लोग स्कूल अस्पताल या जरूरी सेवाओं का लाभ ले पा रहे हैं. इसके साथ ही ना तो यहां आने वाले श्रद्धालु समय से प्रयागराज संगम पहुंच पा रहे हैं. वहीं, 2 किलोमीटर की दूरी 10 घंटे में भी नहीं तय हो पा रही है.

प्रयागराज महाकुंभ का आलम यह है कि यहां आने वाले श्रद्धालु अब वापस लौटने लगे हैं. क्योंकि इधर दिल्ली और कानपुर की तरफ से आने वाली सड़क भी 30 किलोमीटर पहले से ही जाम में फंसी हुई थी. वहीं, मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाली सड़क पर तो गाड़ी जाम से निकलने का नाम तक नहीं ले रही है. यही हाल बनारस की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं का है. ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ आने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर