थाना अधिकारी पर लगाये अभद्रता के आरोप, विधायक रामावतार बैरवा की गैर मौजूदगी पर जताई नाराज़गी
चाकसू। बुधवार को शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के आकोड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन मीणा पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है। घायलावस्था में अर्जुन मीणा को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घायल सरपंच के भाई लालाराम ने बताया कि अर्जुन पास ही के भदरवास गांव की गोचर भूमि में हो रहे अतिक्रमण को रोकने गये थे जहां भजन लाल गुर्जर, सीताराम गुर्जर बाबूलाल गुर्जर व लालचंद गुर्जर ने सरपंच पर आत्मघाती हमला कर घायल कर दिया। हुए आत्मघाती हमले के विरोध में बुधवार को कोटखावदा और चाकसू तहसील से आए सरपंचों ने शिवदासपुरा थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया है वही जनप्रतिनिधियों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की । धरने के दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा में बात की और धक्का देकर थाने से बाहर निकाल दिया गया है और उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रणाली और जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया गया है। धरना दे रहे सरपंचों की प्रमुख मांगें है जिसमें अर्जुन मीणा पर हुए आत्मघाती हमले का तत्काल मामला दर्ज कर हमले में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए व थाना अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए। सरपंचों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक सरपंच संघ के लोग पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान धरने में कोटखावदा प्रधान प्रह्लाद मीणा, चाकसू प्रधान प्रतिनिधि बद्री नारायण चौधरी, पदमपुरा सरपंच अर्जुन लाल मीणा, शिवदासपुरा सरपंच उदयनारायण मीणा और डायरेक्टर शंभूलाल मीणा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
वहीं धरने के दौरान पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी धरना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने जनप्रतिनिधि पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ।
विधायक रामावतार बैरवा की अनुपस्थिति बनी नाराज़गी का कारण:-
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि घटना और धरने की सूचना वर्तमान विधायक रामावतार बैरवा को समय रहते दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी वे मौके पर नहीं पहुंचे। इसको लेकर धरने में शामिल सरपंचों और जनप्रतिनिधियों में भारी नाराज़गी देखी गई । जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन थाना स्तर से बढ़ाकर जिला स्तर तक ले जाया जाएगा वहीं धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे हैं । फिलहाल शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है वहीं पुलिस मामला दर्ज होने के बाद में जांच में जुट गई है ।






