auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 5, 2025 12:21 am

देश में मची इस तबाही से मरते लोगों की ऐसे बचाई थी जान……’अफगानिस्तान में 300 लोगों का मसीहा बना ये क्रिकेटर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अफगानिस्तान में बीते दिनों आए तेज भूकंप में कई जिंदगियां खत्म हो गईं. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं जब अफगानिस्तान पर कुदरत का कहर बरपा है. इससे पहले पिछले ही साल ये देश भीषण बाढ़ की चपेट में था. देश में बाढ़ से मची तबाही से लोग भूखे मर रहे थे. अपनों से बिछड़ रहे थे.

भटक रहे थे. ऐसे में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर शरफुद्दीन अशरफ अपने देश के 300 लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. उन्होंने किसी फरिश्ते की तरह उनकी मदद कर जान बचाई थी.

Jacqueline Fernandez: जैकलीन के बर्थडे पर ठग सुकेश ने लिखा लव लेटर…..’जेल में बैठे-बैठे 25 करोड़ का दान……

मैदान पर दबंग, मैदान के बाहर दरियादिल

30 साल के क्रिकेटर शरफुद्दीन अशरफ एशिया कप 2025 के लिए चुनी अफगानिस्तान की टीम का भी हिस्सा हैं. फिलहाल, वो T20 ट्राई सीरीज में 1 सितंबर को UAE के खिलाफ खेले मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत के हीरो भी बने हैं. उन्हें मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैदान पर अपने दबंग खेल से सबका दिल जीतने वाले शरफुद्दीन अशरफ मैदान के बाहर कितने दरियादिल हैं, उसका पता उनके पिछले साल के किए काम के बारे में जानकर चलता है.

बाढ़ से मची तबाही ने झकझोरा, राशिद खान को मिलाया था पहला कॉल

अफगान ऑलराउंडर शरफुद्दीन अशरफ ने क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में अपनी उस दरियादिली के बारे में खुलकर बताया था. उन्होंने कहा था कि हम जो भी हैं अपने देश को लोगों की वजह से हैं. ऐसे में उनकी मदद करने का फर्ज हमारा भी बनता है. उन्होंने बताया कि नेशनल T20 कप का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद जब वो घर लौटे थे तो देखा था कि वहां लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. अशरफ के मुताबिक वो सब देखकर उन्होंने राशिद खान को कॉल किया और उनसे कहा कि हमें उनके लिए कुछ करना चाहिए.

300 लोगों की ऐसे बचाई थी जान

शरफुद्दीन अशरफ ने आगे बताया कि बाढ़ में बच्चे खो रहे थे. लोग भूखे मर रहे हैं. हालात मुश्किल थे और ऐसे में उन्होंने उन सबके लिए तुरंत मदद की व्यवस्था की. शरफुद्दीन के मुताबिक बाढ़ से मची तबाही का नजारा देखने के बाद अगले दिन वो अपने दो साथी क्रिकेटरों जाहिर खान और यामिन अहमदजई के साथ मिलकर सबके लिए खाना और पानी की व्यवस्था की. अफगान ऑलराउंडर ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बाढ़ और भूख से मर रहे करीब 300 लोगों के लिए लंच और डिनर की व्यवस्था की थी.

कौन हैं शरफुद्दीन अशरफ?

30 साल के शरफुद्दीन अशरफ ने अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 2014 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 40 मैच खेले हैं, जिसमें 20 T20 हैं और 20 वनडे हैं. 40 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट चटकाने के अलावा उन्होंने 116 रन बनाए हैं. उन्होंने गेंद से अपने T20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन 1 सितंबर को UAE के खिलाफ खेले मुकाबले में ही किया.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login