Explore

Search

October 16, 2025 6:06 am

ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे प्रमाणपत्र……..’पेंशनर्स को अब जीवित होने का प्रमाण देने नहीं आना होगा ट्रेजरी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पेंशनर्स को अब अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देने कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में आने की जरुरत नहीं है। वह घर बैठे ही अपने प्रमाण पत्र ऑलाइन अपलोड कर सकेंगे। इसके ऑनलाइन आते ही फाइलों से सत्यापन हो जाएगा और उनकी पेंशन उनके खातों में नियमित आने लगेगी।

ट्रेजरी अफसर जितेन्द्र राय तथा राहुल सिंह ने बताया कि पेंशनर्स के लिए आन लाइन विशेष सुविधा शुरू की गयी। इससे रिटायर कर्मियों को कलेक्ट्रेट ट्रेजरी आने की जरुरत ही नहीं है। वह आन लाइन अपने जीवित प्रमाण पत्रों को अपलोड कर सकते हैं। इसे वह www.JEEVANPRAMAN.GOV.IN साइट अथवा UMANG APP पर अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। आन लाइन आने वाले प्रमाण पत्रों पर भी उसी तरह कार्यवाही होती है जैसे आफ लाइन। कार्यालय आने में पेंशनर्स को असुविधा होती है।

Methi Dana: इन समस्याओं में न करें सेवन…….’High BP और Type 2 Diabetes को जड़ से खत्म कर सकता है मेथी दाना…..

इसी वजह से ऑनलाइन व्यवस्था बनायी गयी है। कलेक्ट्रेट ट्रेजरी से लखनऊ के विभिन्न विभागों के 44000 पेंशनर्स को पेंशन दी जा रही है। जिनकी जीवित प्रमाण पत्र की अवधि नवम्बर व दिसम्बर में समाप्त हो रही है वह आन लाइन प्रमाण पत्र अपलोड कर दें।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर