Explore

Search

October 16, 2025 12:25 am

PBKS vs RCB: मैच से पहले की खास अपील……’पंजाब से पूरा सपोर्ट नहीं अर्शदीप सिंह ने बयां किया दर्द……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पंजाब किंग्स को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 11 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है. 2014 के बाद पहली बार उसने प्लेऑफ में एंट्री की है. इस बार उसके पास फाइनल में जाकर ट्रॉपी जीतने का सुनहरा मौका है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला पहला क्वालिफायर उसके होमग्राउंड मु्ल्लांपुर में खेला जाना है. पंजाब के खिलाड़ी घरेलू मैदान का फायदा उठाकर जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन 29 मई को होने वाले इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

अर्शदीप सिंह ने क्या कहा?

अर्शदीप सिंह से स्नैपचैट पर एक महिला फैन ने बताया कि वो पंजाब से नहीं है फिर भी पंजाब को सपोर्ट करती हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्शदीप ने कहा, “हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद. आप पंजाबी नहीं हैं, लेकिन फिर भी आप पंजाब का समर्थन कर रही हैं, जबकि बहुत से लोग हैं जो पंजाब का समर्थन नहीं करते हैं और उनकी अलग-अलग पसंदीदा टीमें हैं. मैं उनसे आग्रह करना चाहूंगा कि वो पंजाब, अपने राज्य, अपनी टीम का समर्थन करें और हमें जीतते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में आएं.”

अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से बातचीत करते रहते हैं. उनके सवालों का जवाब भी देते हैं. RCB के खिलाफ खेले जाने वाले क्वालिफायर मुकाबले से पहले उन्होंने स्नैपचैट पर फैंस से बातचीत करते हुए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने घरेलू फैंस ने सपोर्ट नहीं मिलने का दुख जताया. बता दें पंजाब की टीम कभी भी फैंस को आकर्षित करने वाली टीम नहीं रही है. क्योंकि वो ना ही कभी ट्रॉफी जीतने में सफल रही, ना लगातार शानदार प्रदर्शन किया और ना अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम से जोड़े रखा. हालांकि, इस बार श्रेयस अय्यर जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी की कप्तानी और अर्शदीप जैसे स्टार गेंदबाज के दम पर पंजाब अलग अंदाज में दिखी है.

अर्शदीप का रहा जलवा

पूरे टूर्नामेंट में अभी तक पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है. उसने लीग स्टेज के दौरान 14 में 9 मुकाबले जीते और 19 अंकों के साथ पहले नंबर पर रही. पंजाब के इस शानदार प्रदर्शन में अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से कई मैच जीतने में मदद की. वो अभी तक 14 मुकाबलों में 18 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.56 की रही है. अर्शदीप मौजूदा सीजन में अपनी टीम के सबसे सफल और पूरी लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर