भरतपुर के रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बंदरों के आतंक से यात्री परेशान हैं। रेलवे स्टेशनों पर बंदर आए दिन यात्रियों पर हमला कर देते हैं और हाथों से खाने-पीने की वस्तुएं छीनकर भाग जाते हैं।
स्थानीय यात्री राहुल मदेरणा ने बताया कि सोमवार सुबह बंदरो के झुंड ने एक महिला यात्री व युवक पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर सीढ़ियों से जाते समय बुरी तरह हमला बोल दिया। गनीमत रही कि महिला को गंभीर घाव नहीं हुआ।
भरतपुर स्टेशन पर देसी और विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहाँ हर दिन कई पर्यटक आते हैं, स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल हमेशा बनी रहती है। आवागमन करने के दौरान बंदरो का झुंड यात्रियों पर हमला कर रहा है। बंदरों के हमले से यात्री ना सिर्फ जख्मी हो रहे हैं बल्कि भयभीत भी हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बंदरों की धमाचौकड़ी के कारण विशेषकर महिला यात्री अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर वक्त सशंकित रहती हैं। स्टेशन पर तैनात खानपान स्टालो से भी बंदर सामान उठा रहे हैं। इसके अलावा यात्रियों के सामान को भी बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बंदरों के झुंड का बसेरा प्लेटफाॅर्म से लेकर टीन शेड, फुट ओवरब्रिज तक बना रहता है। इनकी उछल-कूद से यात्रियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। टीनशेड पर बैठे बंदर ऊपर से अचानक छलांग लगाकर पल भर में यात्रियों के हाथ से थैला और अन्य सामान छीन लेते हैं।
बंदर किसी ना किसी यात्री को परेशान कर रहे है। मदेरणा ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रेलवे अधिकारियों से अपील करते हुए बंदरों को पकड़वाकर दूसरी जगह छुड़वाने की मांग की है। जिससे रेल यात्रियों को राहत मिल सके।
