Explore

Search

December 21, 2024 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा में राहुल गांधी ने मचाया सियासी घमा….’अग्ननिवीर, पेपर लीक और किसान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Parliament Monsoon Session LIVE: बजट सत्र के दूसरे सप्ताह में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा म‍िन‍िस्‍ट्रर डर में है, क‍िसान डर में है, एक जवाब प्रपोज करता हूं. कुरुक्षेत्र में एक युवा अभ‍िन्‍यु को 6 लोगों ने चक्रव्‍यू में फंसा कर मारा था. चक्रव्‍यू में ह‍िंसा होती है, फंसा कर. उन्होंने कहा कि भारत को जिस चक्रव्यूह में जकड़ रखा है, उसमें दो ताकतें हैं- एक है वित्तीय शक्ति, दूसरी है केंद्रीय एजेंसियां ​​और तीसरी है राजनीतिक संस्थाएं.

राज्य सभा ने अधिकारियों की कथित लापरवाही के कारण कोचिंग सेंटरों में हुई मौतों पर अल्पकालिक चर्चा की. कोचिंग सेंटरों की खस्ताहाल स्थिति की आलोचना करते हुए जगदीप धनखड़ ने उन्हें ‘गैस चैंबर से कम नहीं’ कहा. वहीं संजय सिंह ने दिल्ली बेसमेंट हादसे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. LG और अधिकारियों पर काम में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोचिंग को रेगुलेट करने का काम केंद्र सरकार करेगी कोचिंग क्लासेज और लाइब्रेरी बेसमेंट में 20 साल से चल रही है, तब MCD में बीजेपी थी. बीजेपी का काम है काम में. रोड़ा डालना. हमारे मंत्री नाले की सफाई के लिए कह चुके हैं लेकिन अधिकारी नही सुनते। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई हो.

राहुल गांधी ने देश में “टैक्स टेररिज्म” को लेकर केंद्र की आलोचना की

राहुल गांधी ने कहा “मेरी उम्मीद थी कि यह बजट इस ‘चक्रव्यूह’ की ताकत को कमजोर करेगा, यह बजट इस देश के किसानों की मदद करेगा, इस देश के युवाओं की मदद करेगा, इस देश के मजदूरों, इस देश के छोटे व्यापारियों की मदद करेगा। लेकिन मैंने जो देखा है, वह यह है कि इस बजट का एकमात्र उद्देश्य इस ढांचे को मजबूत करना है – एकाधिकार व्यापार का ढांचा, एक राजनीतिक एकाधिकार का ढांचा जो लोकतांत्रिक ढांचे और डीप स्टेट और एजेंसियों को नष्ट करता है. इसका परिणाम यह हुआ है – जिन्होंने भारत को रोजगार दिया, छोटे और मध्यम व्यवसायों पर नोटबंदी, जीएसटी और टैक्स टेररिज्म के जरिए हमला किया गया.”

बजट बनाने वाले 20 अधिकारियों में से केवल दो अल्पसंख्यक या ओबीसी- राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि केंद्रीय बजट बनाने वाले 20 अधिकारियों में से केवल दो अल्पसंख्यक या ओबीसी समुदाय से हैं. जब राहुल ने हलवा समारोह की तस्वीर दिखाने का इशारा किया तो स्पीकर ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया. राहुल ने फिर तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2024 तैयार करने वाले 20 अधिकारियों में से केवल दो अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. उन्होंने कहा कि वे तस्वीर में मौजूद भी नहीं हैं.

रिसर्च में हुआ खुलासा: जानिए उम्र के मुतबिक कितने बार संबंध बनाना है सही…..

राहुल गांधी के भाषण के दौरान लोकसभा में हंगामा

केंद्रीय बजट पर राहुल गांधी के भाषण के दौरान लोकसभा में हंगामा हो गया। गांधी पर निशाना साधते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, “आप सदन के नियम नहीं जानते, आप सदन के अध्यक्ष को चुनौती देते हैं”. बता दें कि राहुल गांधी बजट भाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहे हैं.

राहुल गांधी का निर्मला सीतारमण पर लोकसभा में हमला

राहुल गांधी ने बजट भाषण में पेपर लीक मुद्दे का जिक्र न करने के लिए निर्मला सीतारमण पर हमला बोला. इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में देश में पेपर लीक के 70 मामले सामने आए हैं.

आपने युवाओं के लिए क्या किया…? राहुल गांधी के सरकार से तीखे सवाल

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 99% युवा केंद्रीय बजट 2024 में पेश किए गए इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आपने युवाओं के लिए क्या किया?

लोकसभा में राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आज बोलते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है, डरो मत डराओ मत. मैंने कहा था क‍ि डर का महौल है ह‍िंदुस्‍तान में, मेरे दोस्‍त मुस्‍कुरा रहे हैं लेक‍िन वह डर में हैं. बीजेपी में एक आदमी को हक है क‍ि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सके
म‍िन‍िस्‍ट्रर डर में है, क‍िसान डर में है, एक जवाब प्रपोज करता हूं. कुरुक्षेत्र में एक युवा अभ‍िन्‍यु को 6 लोगों ने चक्रव्‍यू में फंसा कर मारा था. चक्रव्‍यू में ह‍िंसा होती है, फंसा कर.

राज्यसभा AAP सांसद संजय सिंह ने RAU IAS हादसरे पर सरकार पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने दिल्ली बेसमेंट हादसे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. LG और अधिकारियों पर काम में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोचिंग को रेगुलेट करने का काम केंद्र सरकार करेगी कोचिंग क्लासेज और लाइब्रेरी बेसमेंट में 20 साल से चल रही है, तब MCD में बीजेपी थी. बीजेपी का काम है काम में. रोड़ा डालना. हमारे मंत्री नाले की सफाई के लिए कह चुके हैं लेकिन अधिकारी नही सुनते। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई हो.

कोचिंग सेंटरों की स्थिति पर बोले जगदीप धनखड़

बजट सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत होते ही, राज्य सभा ने अधिकारियों की कथित लापरवाही के कारण कोचिंग सेंटरों में हुई मौतों पर अल्पकालिक चर्चा की. कोचिंग सेंटरों की खस्ताहाल स्थिति की आलोचना करते हुए जगदीप धनखड़ ने उन्हें ‘गैस चैंबर से कम नहीं’ कहा.

बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में उठाया RAU IAS हादसा का मुद्दा

लोकसभा में भी RAU IAS हादसे की घटना का मुद्दा उठाया गया. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सीधे-सीधे दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवार उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि AAP दिल्ली में सत्ता भोग रही है. उन्होंने जांच कमिटी बनाने की मांग की.

MCD ने जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियर को किया सस्पेंड

MCD आयुक्त अश्विनी कुमार ने सोमवार को बताया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के कारण तीन आईएएस एस्पिरेंट्स की मौत के मामले में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई.

मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, अभिषेक मनु सिंघवी सिसोदिया के लिए दलीलें रख रहे हैं. ED की ओर से ASG SV राजू ने विरोध किया है.

RAU IAS की घटना निःसंदेह शर्मनाक: शशि थरूर

दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह निःसंदेह शर्मनाक है. इन युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके परिवारों की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. यह देश और उसके भविष्य के लिए बेहद दुखद है. जबकि मुआवजा जरूरी है, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ऐसी त्रासदियों को फिर से होने से रोका जाए ताकि आगे की पीड़ा से बचा जा सके.”

राज्यसभा में RAU IAS हादसे का मुद्दा उठाया गया

इस समय देश में सबसे ज्यादा सुर्खियों में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण 3 लोगों की मौत का मुद्दा है. राज्यसभा में RAU IAS हादसे का मुद्दा उठा है.

सदन की कारर्वाही शुरू हो गई है, TMC सांसद ने लोकसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

आज सदन की कारर्वाही शुरू हो गई है. TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर  ओम बिरला ने ओलिंपिक पदक जीतनेवाली खिलाड़ी मनु बाकर को बधाई दी है.

अरविंद केजरीवाल की जमानत से पहले बढ़ी मुसीबत
कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने पत्र में लिखा “दिल्ली के कोचिंग सेंटर में IAS उम्मीदवारों की मौत के लिए जवाबदेही की मांग की है. मैं एक निश्चित महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा करने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए अनुमति मांगने के अपने इरादे की सूचना देता हूं, अर्थात्: दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत में जलभराव के कारण तीन IAS एस्पिरेंट्स की मौत के लिए जवाबदेही की मांग करते हुए.”

संजय राउत ने RAU IAS हादसे को लेकर सरकार पर साधा निशाना

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार को प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर सरकार का कोई प्रतिनिधि प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत करता है तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी छात्र उनसे बातचीत करने नहीं गया है…पीएम मोदी को दुनिया की चिंता है…वह मणिपुर नहीं गए और प्रदर्शनकारी छात्रों से नहीं मिले…”

स्वाती मालीवाल ने राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित करने का दिया नोटिस

AAP सांसद स्वाती मालीवाल ने RAU IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मैंने आज नियम 267 के तहत राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित करने के लिए नोटिस दाखिल किया है, ताकि राष्ट्र के समक्ष महत्वपूर्ण मुद्दे – पटेल नगर और राजेंद्र नगर में मारे गए 4 यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए न्याय और मुआवजा – पर चर्चा हो सके. छात्रों की आवाज अनसुनी नहीं की जाएगी.

संसद में बोलेंगे राहुल गांधी

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस सांसदों का मानना ​​है कि विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल को सदन को संबोधित करना चाहिए. इससे पहले कांग्रेस के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि चूंकि वह संसद के विशेष सत्र में बोल चुके हैं, इसलिए उनका मानना ​​है कि हर बार बोलने के बजाय दूसरों को भी बारी-बारी से मौका दिया जाना चाहिए.

Parliament Monsoon Session LIVE: बजट सत्र के दूसरे सप्ताह में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा म‍िन‍िस्‍ट्रर डर में है, क‍िसान डर में है, एक जवाब प्रपोज करता हूं. कुरुक्षेत्र में एक युवा अभ‍िन्‍यु को 6 लोगों ने चक्रव्‍यू में फंसा कर मारा था. चक्रव्‍यू में ह‍िंसा होती है, फंसा कर. उन्होंने कहा कि भारत को जिस चक्रव्यूह में जकड़ रखा है, उसमें दो ताकतें हैं- एक है वित्तीय शक्ति, दूसरी है केंद्रीय एजेंसियां ​​और तीसरी है राजनीतिक संस्थाएं.

राज्य सभा ने अधिकारियों की कथित लापरवाही के कारण कोचिंग सेंटरों में हुई मौतों पर अल्पकालिक चर्चा की. कोचिंग सेंटरों की खस्ताहाल स्थिति की आलोचना करते हुए जगदीप धनखड़ ने उन्हें ‘गैस चैंबर से कम नहीं’ कहा. वहीं संजय सिंह ने दिल्ली बेसमेंट हादसे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. LG और अधिकारियों पर काम में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोचिंग को रेगुलेट करने का काम केंद्र सरकार करेगी कोचिंग क्लासेज और लाइब्रेरी बेसमेंट में 20 साल से चल रही है, तब MCD में बीजेपी थी. बीजेपी का काम है काम में. रोड़ा डालना. हमारे मंत्री नाले की सफाई के लिए कह चुके हैं लेकिन अधिकारी नही सुनते। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई हो.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर