मुख्तार अंसारी का बेटे उमर के साथ अंतिम बातचीत का आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित है। उसने बेटे उमर से कहा कि बेटा-दस दिन से पेट खराब है, बेहोशी और कमजोरी भी है। उठ-बैठ भी नहीं पा रहा हूं। दुनिया में शरीर चला जाता है, पर रुह रह जाती है।
इसमें उसका दर्द भी झलका और साफ है कि उसे कई तरह की बीमारियां थीं, जिससे वह बेहद थक चुका था। बातचीत का प्रचलित आडियो मौत से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है। आडियो में उमर बातचीत शुरू करता है। वो कहता है कि पापा आप ठीक हैं न, तो मुख्तार हां में जवाब देता है।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
मैं व्हीलचेयर के सहारे हूं: मुख्तार
मुख्तार बोला-हां बाबू बाडी चली जाती है पर रुह यहीं रह जाती है। उमर कहता है, आप हिम्मत रखिए, अभी तो आपको हज करना है। कोई और रहता तो अब तक मर गया होता। मुख्तार बोला कि मैं व्हीलचेयर के सहारे हूं। उमर ने कहा कि आप जल्द सेहतमंद होंगे। वाशरूम जा रहे हैं। इस पर मुख्तार बोला कि मुझे मोशन नहीं हो पा रहा है। उमर ने कहा कि खजूर व फल लेकर आऊंगा। मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह ने कहा कि ऊपर वाला जरूर इसका बदला लेगा।
रात में रुका पोस्टमार्टम
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गुरुवार रात पोस्टमार्टम के कयास लगाए जाते रहे। जिलाधिकारी के साथ एसपी भी तड़के तक डटे रहे, लेकिन अंत में पोस्टमार्टम रुक गया। उमर ने कोर्ट से जांच कराने की बात कही तो कोई पेंच न फंसे इसलिए रात में पोस्टमार्टम रोका गया। दिन में भी एक-एक कागज को बारीकी से पढ़ा और लिखा गया। इससे देर होती चली गई।