पहलगाम में आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खेल इवेंट्स फिर से शुरू होने जा रहे हैं. इस सिलसिले में पाकिस्तान की टीम को एक बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत आने की मंजूरी मिलती दिख रही है. भारत में अगले महीने हॉकी एशिया कप का आयोजन होना है और इसके लिए पाकिस्तानी टीम को भारत आने से रोका नहीं जाएगा. भारत सरकार ने इसको लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
कम उम्र में हार्ट अटैक क्यों आ रहे……’शेफाली जरीवाला का निधन!
एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बिहार में अगस्त-सितंबर में होने वाले हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत आने से रोका नहीं जाएगा. रिपोर्ट में खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की जरूरतों को देखते हुए खेलों में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हटा जा सकता.
मल्टी नेशन इवेंट्स से परेशानी नहीं
रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार भारत में होने वाले मल्टी-नेशन इवेंट्स में किसी भी टीम के हिस्सा लेने के खिलाफ नहीं है. हालांकि ये भी कहा गया है कि बाइलेटरल इससे अलग है. रूस और यूक्रेन का उदाहरण देते हुए खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, “रूस और यूक्रेन एक-दूसरे से लड़ रहे हैं लेकिन वो भी मल्टी-नेशन इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं.”
बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. वहीं इसके अलावा नवंबर-दिसंबर में तमिलनाडु में जूनियर मेंस हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया जाएगा. एशिया कप के साथ ही पाकिस्तानी टीम को इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भी भारत आने की इजाजत मिलेगी.
पाकिस्तान के साथ खेलने पर रोक की मांग
पहलगाम में 23 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की कायराना हरकत के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा था. भारत सरकार ने भी इसके बाद से ही पाकिस्तान के साथ अपने कई समझौते और व्यापार को रद्द कर दिया. साथ ही भारत में लगभग सभी पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन लगा दिया गया था. इसके बाद से ही लगातार यही मांग हो रही थी कि क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर हर स्पोर्ट्स इवेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बंद करना चाहिए.
