Explore

Search

January 16, 2026 11:13 pm

PSL मैच में फैंस से ज्यादा तो सिक्योरिटी वाले तैनात…….’ऐसे IPL की बराबरी करेगा पाकिस्तान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू हो चुका है और दो दिन के अंदर 3 मैच खेले जा चुके हैं. PSL के इतिहास में ये पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के साथ हो रहा है और इसमें एक बार फिर दोनों लीग के बीच का अंतर साफ नजर आ रहा है. बात सिर्फ खेल या लीग में बरसने वाले पैसे की ही नहीं है, बल्कि PSL तो अपने घर में ही फैंस के लिए भी तरस गई है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला कराची में.

गर्मी के मौसम: नहीं होगा लंच खराब…….’गर्मी में टिफिन पैक करते समय इन बातों का रखें ध्यान…..

शुक्रवार 11 अप्रैल से रावलपिंडी में पीएसएल का 10वां सीजन शुरू हुआ. शनिवार को लीग का तीसरा मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला गया. ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया और इसमें दोनों टीम की ओर से रनों की बारिश हुई. साढ़े चार सौ से ज्यादा रन बने लेकिन इस मुकाबले को देखने के लिए मुश्किल से 5 हजार फैंस स्टेडियम में मौजूद थे, जिसने PSL की पॉपुलैरिटी पर बट्टा लगा दिया.

फैंस से ज्यादा सिक्योरिटी वाले

मोहम्मद रिजवान, डेविड वॉर्नर, हसन अली, टिम साइफर्ट और जेम्स विंस जैसे कई पाकिस्तानी और इंटरनेशनल स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद इस मुकाबले को देखने के लिए बहुत कम दर्शक पहुंचे थे. हालात ये थे कि दर्शकों से ज्यादा इस मैच के लिए सुरक्षाकर्मी स्टेडियम और उसके आस-पास तैनात थे. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ये सच दुनिया के सामने रखा और बताया कि मैच में करीब 5 हजार दर्शक ही पहुंचे थे, जबकि इस मुकाबले के लिए 6700 सुरक्षाकर्मी लगे थे.

लगातार बढ़ रही ये शिकायत

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब PSL के मुकाबलों में दर्शकों की कमी देखने को मिली है. खास तौर पर कराची में फैंस की कमी की शिकायतें पिछले कुछ सीजन से लगातार आई हैं और इसको लेकर आयोजक भी निराश दिखे हैं. सिर्फ PSL ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पिछले कुछ साल में ये हालात देखने को मिले हैं, जब स्टेडियम में फैंस नहीं पहुंचे हैं. जाहिर तौर पर सीजन आगे बढ़ने के साथ ये स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, जो इस टूर्नामेंट और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चिंता का विषय रहेगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर