जयपुर, कुचामन सिटी शहर के श्री श्याम छात्रावास एवं कोचिंग सेन्टर से रविवार को पैदल यात्रियों का जत्था सालासर के लिए रवाना हुआ इस पूर्व सभी यात्रियों के तिलक लगाकर और रक्षासूत्र बांधकर जत्था को श्याम छात्रावास के संरक्षक हीराराम महला सचिव जयप्रकाश शेषमा कमल कांत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जत्था मंगलवार को सालासर बालाजी महाराज दर्शन धोक लगाकर खुशहाली की कामनाएं करेंगे इस अवसर पर संस्था की और से प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी रखा सम्मान समारोह पूर्व विद्यार्थियों सम्मानित किया और छात्रावास के छात्रों ने श्रेष्ठ परीक्षा परिवार देने पर सम्मानित किया गया इससे पूर्व संस्था निदेशक गिरधारी महला सचिव जयप्रकाश शेषमा ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बंधन कर स्वागत किया कुचामन सिटी में एक मात्र छात्रावास है जो 15 साल से सौ प्रतिशत रिजल्ट देने वाला पहला छात्रावास कुचामन सिटी और समय समय धार्मिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा इस अवसर पर संस्था संरक्षक हीराराम महला सचिव जयप्रकाश शेषमा कानाराम बोचलिया कमल कांत ड़ोडवाडिया हिरानी राहुल महला ललित शेषमा युवा नेता कमल जाखड़ राजू कीलका फौजी महेंद्र रॉयल टोड़ास भवर खीचड़ आसपुरा,मंगल पारीक नालोट कैलाश स्वामी मंगलपुरा,शक्ति सिंह आसपुरा युवा नेता मुकेश थोरी चांदपुरा एक्स फौजी मूनाराम महला सुरेश थोरी भंवर गिला खारिया प्रकाश सेन लीलाधर सेन सचिव सैन समाज संस्था सहसंरक्षक भवरराम शेषमा मंच संचालन सुरेंद्र कसवा हरिपुरा ने किया सभी आए हुए अतिथियों का संस्था निदेशक गिरधारी महला सभी का आभार प्रकट किया|

Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur