Explore

Search

February 24, 2025 4:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

पासपोर्ट जमा करने का दिया आदेश: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई फटकार, कहा- ये विकृत मानसिकता है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंडिया गॉट लेटेंट शो में अश्लील कमेंट के लिए निशाने पर आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। अदालत ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत देते हुए कहा कि उन्हें पुलिस जांच में शामिल होना होगा। पुलिस ने रणवीर से पासपोर्ट भी जमा कराने को कहा। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भी भद्दे कमेंट के लिए रणवीर को फटकार भी लगाई। जस्टिस सूर्यकांत ने फटकार लगाते हुए पूछा कि अगर ये इस देश में अश्लीलता नहीं है तो और क्या है? आप किस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं! आपको हर तरह की बातें करने की छूट कैसे मिल गई है?

जस्टिस सूर्यकांत ने की खिंचाई

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कोई सोचता है कि चूंकि मैं इतना लोकप्रिय हो गया हूं, इसलिए मैं किसी भी तरह के शब्द बोल सकता हूं और पूरे समाज को हल्के में ले सकता हूं। आप हमें दुनिया में ऐसा कोई बताइए जिसे ऐसे शब्द पसंद हों।

बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच रणवीर इल्लहाबादिया की याचिका पर सुनवाई कर रही है। रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र और असम में दर्ज एफआईआर को जोड़ने और गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की है।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी। पूरा समाज शर्मिंदा होगा। विकृत मानसिकता है ये। आपने और आपके लोगों ने विकृति दिखाई है। हमारे पास न्याय व्यवस्था है, जो कानून से चलती है। अगर धमकियां हैं, तो कानून अपना काम करेगा। जस्टिस एम कोटेश्वर सिंह ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगर पुलिस आपको पूछताछ के लिए बुला रही है तो वह आवश्यक सुरक्षा भी प्रदान करेगी।

15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……

शीर्ष अदालत ने कहा कि रणवीर को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जांच में शामिल होना होगा। कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी पर रोक सिर्फ इस शर्त पर लगाई गई है कि रणवीर जांच में सहयोग करेगा। जब पुलिस बुलाएगी वो मौजूद रहेगा। रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा। बिना कोर्ट की इजाजत से रणवीर देश से बाहर नहीं जाएगा।

साथ ही कहा कि रणवीर और उसके साथी इंडिया गॉट लेटेंट शो नहीं करेंगे। इसके साथ ही अदालत ने मुंबई और गुवाहाटी में दर्ज FIR में गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी पर रोक सिर्फ इस शर्त पर लगाई गई है कि रणवीर जांच मे सहयोग करेगा। जब भी पुलिस बुलाएगी वो मौजूद रहेगा।

पुलिस के सामने पेश नहीं हुए रणवीर

बता दें कि यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अब तक पुलिस या जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हुए हैं। मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अब तक इलाहाबादिया संपर्क में नहीं हैं। पुलिस ने कहा कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले में महाराष्ट्र साइबर विभाग, गुवाहाटी पुलिस और जयपुर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद होने के बाद उन्होंने अभी तक जांच एजेंसियों को जवाब नहीं दिया है।

मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा, महाराष्ट्र साइबर और गुवाहाटी पुलिस के अलावा, जयपुर पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन वह अभी तक उनके संपर्क में नहीं है। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए तलब किया है। साइबर सेल रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है, क्योंकि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में इनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों से हंगामा मच गया था।

समय रैना को भी समन

कॉमेडियन समय रैना को भी 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले की जांच की है और इलाहाबादिया, रैना और अन्य को समन जारी किया है। हालांकि, जिन लोगों को समन भेजा गया था, उनमें से कई आयोग के सामने पेश नहीं हुए। इन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा, विदेश यात्रा की पूर्व प्रतिबद्धताओं और अन्य वजहों का हवाला दिया। आयोग ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया ने उसे सूचित किया था कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने तीन सप्ताह बाद सुनवाई की नई तारीख़ मांगी है। आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की तारीख 6 मार्च तय की है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर