Explore

Search

January 28, 2026 10:57 pm

ऑपरेशन सिंदूर: घर छोड़ जाने लगे लोग……’पाकिस्तानी सीमा से सटे भारत के जिलों में सभी स्कूल बंद……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पहलागाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की ओर मिसाइलें दागी. इसे ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में बने हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना की ओर से निशाना बनाया गया.

इस ऑपरेशन के बाद पंजाब के सरहदी जिले फिरोजपुर और पठानकोट में आज सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल बंद किए गए हैं. डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ये जानकारी दी गई है. पठानकोट में तो अगले 72 घंटों तक स्कूल नहीं खुलेंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. गुरदासपुर के गांव पंधेर में बीती देर रात एक धमाका हुआ.

कैसे करें इसकी पहचान…….’हड्डियों में कैंसर के सबसे बड़े लक्षण क्या हैं……

तरन तारन में खुले हैं स्कूल
लोगों के अनुसार गांव में एक बम गिरा है, जिसके आवशेस खेतों में फैले हुए हैं. वहीं पूरे गांव में दशहत का माहौल है मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं. पंजाब के सरहदी जिले तरन तारन की बात करें तो यहां अभी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं. तरन तारन में अभी तक सारे स्कूल खुले हुए हैं. तरन तारन में माहौल भी शांत है.
सरहदी गांव से सुरक्षित जगहों पर जाने लगे लोग

वहीं भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी गांव में रहने वाले लोग अपना समान लेकर सुरक्षित जगहों पर जाने लगे हैं. फिरोजपुर सरहदी गांव हजारा सिंह वाला गट्टी राजो के और कई गांव के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. सरहदी गांव में रहने वाले लोगों का कहना है की उनमें पूरा होंसला है मगर जरूरी समान और बच्चों को लेकर वो सरहद से थोड़ा दूर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.

बता दें कि भारतीय सेना ने पीओके के मुजफ्फराबाद, बाघ, गुलपुर, कोटली, भीमबेर के साथ पाकिस्थान के सियालकोट, मुरीदके, चक अमरू और बहावलपुर में मिसाइलें दागी हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर