ज्ञातव्य है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण की अटल विहार, गोविन्द विहार एवं पटेल नगर तीन आवासीय योजनाओं का शुभारम्भ 15 दिसम्बर, 2024 को माननीय नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा की उपस्थिति में किया गया था। इन योजनाओं के अंतर्गत कुल 756 भूखण्डों के आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और आवंटन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कुशल नेतृत्व में गरीब एवं मध्यम वर्ग के आवास का सपना साकार करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर में प्रमुख लोकेशनों पर विकसित तीन विभिन्न आवासीय योजनाओं में पृथक-पृथक श्रेणियों के 756 भूखण्डों का आवंटन ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
जेडीसी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-10 में गोविन्पुरा रोपाडा में गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। इस योजना में आनलाईन आवेदन दिनांक 25.12.2024 से 24.01.2025 तक किए जा सकेंगे। इसमें कुल 202 भूखण्ड उपलब्ध हैं। गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी 05.02.2025 को निकाली जाएगी।
इस योजना में उपलब्ध भूखण्डों का विवरण इस प्रकार है:
* 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या: 34
* 46-75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या: 55
* 121-220 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या: 48
* 220 वर्गमीटर से अधिक भूखण्डों की संख्या: 65
योजना की आरक्षित दर रूपये 18,000 है।
उक्त योजना में आवेदन करने से संबंधित विस्तृत जानकारी, जविप्रा की वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति ई-मित्र कियोस्क केन्द्रों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने सपनों का घर पाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।