Explore

Search

February 5, 2025 12:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राइज फाउंडेशन द्वारा जेंडर पर एक दिवसीय किशोरी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जेठाराम बोस/बालोतरा

राइज फाउंडेशन द्वारा आज ममता होटल, बालोतरा में जेंडर पर केंद्रित एक दिवसीय किशोरी प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्था निदेशक मांगी लाल शेखर के सानिध्धय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों में जेंडर की समझ विकसित करना और जेंडर आधारित भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्हें प्रेरित करना है ।
महिला अधिकार कार्यकर्ता रीना शर्मा ने प्रशिक्षण में किशोरियों के साथ गतिविधियों के माध्यम से जेंडर की सामाजिक संरचना है, को समझाया और बताया के इस संरचना को समाज की सोच और पहल के माध्यम से बदला जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को समानता की दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में महिला अधिकार कार्यकर्ता शिव सिंह नयाल ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को जेंडर की गहरी समझ विकसित करने में सहायता की। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया और लैंगिक समानता की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
राइज फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किशोरियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
कार्यक्रम मे राइज फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता, मोटा राम मेघवाल, पेम्पो कुमारी, शेरू देवी, ममता, पुष्पा देवी एवं अंजू देवी उपस्थित रहे।

Journalist Surendra Rajpurohit
Author: Journalist Surendra Rajpurohit

Journalist, Writer, Social worker

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर