Explore

Search

October 15, 2025 4:00 am

संभल पर सीएम योगी की दो टूक…….’जितने मंदिर उतने ढूंढेंगे और दुनिया को दिखाएंगे…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मौजूद सभी मंदिरों को खोजने करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से अधिक तीर्थ स्थलों की पहचान की है और शेष को खोजने के प्रयास जारी हैं. सीएम योगी ने ये बाते समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कही हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थल भारत की विरासत के प्रतीक हैं.

उन्होंने कहा, “जो कुछ भी है, हम उसे ढूंढेंगे लेंगे. हम दुनिया को दिखाएंगे. जिन्हें भगवान ने आंखें दी हैं, वे देखें. संभल में क्या हुआ? संभल सच्चाई है.’ हिंदू मंदिरों के खंडहरों पर बनी मस्जिदों के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘इस्लाम कहता है कि अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई कोई भी इबादत ग्रह खुदा को स्वीकार नहीं है?’

ये घरेलू उपाय आयेंगे काम…….’गर्मियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान…..

संभल में मस्जिदों पर तिरपाल लगाने के सीएम ने कहा, ‘मुहर्रम में जुलूस निकलते हैं. क्या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू घर या मंदिर के पास नहीं पड़ती? क्या इससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? सख्त निर्देश हैं कि जो नहीं चाहता उस पर रंग न डाला जाए. क्या मुस्लिम लोग रंगीन कपड़े नहीं पहनते? फिर रंग से परहेज क्यों? ये दोहरा आचरण क्यों?’

कुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर क्या बोले सीएम?

वहीं, महाकुंभ में मुसलमानों के भाग लेने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुंभ उन सभी के लिए है जो खुद को भारतीय मानते हैं. मैंने कहा कि जो भारतीय बनकर आएगा उसका स्वागत है, लेकिन अगर कोई नकारात्मक मानसिकता के साथ आएगा, तो यह स्वीकार्य नहीं है.’ वहीं, महाकुंभ पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की टिप्पणियों पर उन्होंने कहा, ‘उनके कई नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आए. यह बीजेपी का कार्यक्रम नहीं था. केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर लोगों का ध्यान रख रही है, आस्था का सम्मान कर रही है. 1947 से 2014 तक कांग्रेस ज्यादातर समय सत्ता में रही, उन्होंने इस दौरान ऐसा क्यों नहीं किया? PM मोदी ने 2019 में प्रयागराज के कुंभ को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिलाई.’

ओवैसी जैसे लोगों की राजनीति खतरे में है- सीएम

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘मुसलमान खतरे में हैं’ वाले बयान पर सीएम ने कहा, ‘मुसलमान खतरे में नहीं हैं. इनकी वोट बैंक की राजनीति खतरे में है. जिस दिन भारतीय मुसलमान अपने पूर्वजों को समझ लेंगे, इन सभी को बोरिया-बिस्तर बांधकर भागना पड़ेगा. भारतीय मुसलमानों को याद रखना होगा कि वे तभी सुरक्षित हैं, जब हिंदू और हिंदू परंपरा सुरक्षित है. 1947 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का हिस्सा थे. हम उस सच्चाई को कैसे भूल सकते हैं? क्या पाकिस्तान में हमारी हिंगलाज माता का मंदिर नहीं है? क्या बांग्लादेश में माता ढाकेश्वरी का मंदिर नहीं है?’

मस्जिदों पर कब्जा करके बीजेपी क्या करेगी- सीएम योगी

वक्फ संशोधन विधेयक पर मुख्यमंत्री कहा, ‘मस्जिदों पर कब्जा करके बीजेपी क्या करेगी? वक्फ के नाम पर कितनी जमीन पर कब्जा करोगे? वे गुमराह कर रहे हैं. इन्होंने वक्फ के नाम पर एक भी कल्याणकारी काम नहीं किया है? इन्होंने अपने निजी लाभ के लिए वक्फ संपत्तियों को बेचा है. आपको ये शक्ति किसने दी कि आप किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेंगे? किसी भी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लेंगे. वक्फ संशोधन विधेयक आज की आवश्यकता है. ये देश और मुसलमानों दोनों के हित में होगा.’

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर